नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को एडीआर रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों का खुलासा होने पर आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘आप’ पूरी तरह से दागियों की पार्टी है। नकवी ने टिप्पणी की कि अगर उनकी पार्टी में दागियों की गिनती की जाये, तो हर दूसरा सदस्य दागी नजर आएगा।
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, “जब उन पर दागी होने के आरोप लगते हैं, तो वे खुद को दागी नहीं, बल्कि बागी बताते हैं।” दिल्ली चुनाव के संदर्भ में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में खटास और आम आदमी पार्टी के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार पर भी नकवी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह जुगाड़ का जमघट है, जो जनादेश से पहले ही चारों तरफ विफल होता नजर आ रहा है। उनकी कोशिश थी कि गुनाहों के गटर पर गठबंधन का शटर लगाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध करें, लेकिन वे सफल नहीं हुए।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा में यमुना के पानी में ‘जहर’ मिलाने के बयान पर भी नकवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जहर तो केजरीवाल के दिमाग में फैल गया है। अब तक उन्होंने झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह किया, लेकिन अब सबको उनके झूठ का सच पता चल रहा है। केजरीवाल के झूठ का सफर समाप्त होने वाला है। ऐसे फर्जी बयानों से वे बस लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह समझ में आ गया है कि उनकी विदाई का समय आ गया है। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है।” उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक चरण में 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
Discussion about this post