नोएडा की रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ… आरोप बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव पर भी हैं… और वो मुसीबत में हैं..
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने वाले एल्विश यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं… लेकिन इसी बीच एल्विश से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फेमस यूट्यूबर एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक शख्स ने एल्विश के साथ-साथ 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश अपने आप को बेगुनाह बता रहे हैं.. उन पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं.. जो उनके लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं… क्या है पूरा मामला आइये देखते हैं.. हमारी ये खास रिपोर्ट….
एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है…अभी तक दुनिया उन्हें बिग बॉस विजेता के तौर पर जान रही थी… लेकिन अब उनकी पहचान रेव पार्टी ऑर्गेनाइजर, नशे का सौदागर, सांपों के जहर के सप्लायर तौर पर हो रही है…अभी यह साफ नहीं है…रेव पार्टी में किस सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था…इन सबके बीच नोएडा पुलिस ने एक एल्विश खिलाफ एफआईआर दर्ज की है…अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने की है….
इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उन्हें किंगपिन तक बता डाला.. और सजा की मांग की…यह बात अलग है कि एल्विश यादव की सफाई भी आई है…अपनी सफाई में दूसरे किसी आरोपी की तरह उन्होंने कहा कि वो बेकसूर हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है….रेव पार्टी में वैसे तो आपने ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में सुने ही होंगे.लेकिन नोएडा पुलिस ने जिस जगह पर छापेमारी की थी वहां से 9 सांप और 20 मिली लीटर जहर की बरामदगी की गई है. इन सबके बीच बताएंगे कि वो कौन से सांप हैं जो सबसे अधिक जहरीले होते हैं.
वहीं एक प्रजाति इंडियन करैत भी है… इंडिया करैत के बारे में कहा जाता है कि इसके काटने के 45 मिनट के अंदर मौत हो जाती है. शरीर में जहर इतना तेजी से फैलता है कि पीड़ित शख्स पानी तक नहीं मांग पाता है. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिंस होते हैं जिसकी वजह से शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं.सांप वैसे तो खुद को बच बचा के चलते हैं. लेकिन अगर कोई गलती से कोई उनके ऊपर चढ़ जाए तो काट लेते हैं, खास तौर से सांप, हाथ, पैर और टखनों को निशाना बनाते हैं. जानकार बताते हैं कि इंडियन करैट इतना जहरीला क्यों होता है इसके बारे में शोध अभी भी जारी है. इंडियन करैत के काटने के बाद शरीर में इतनी गरमी होती है कि नर्वस सिस्टम पर सीधा असर होने लगता है. सांपों के जहर पर मौसम का भी प्रभाव पड़ता है.
खैर ये तो बात हुई सांपों की प्रजाति की.. और अब बात एल्विश की..क्यों कि उन पर गंभीर आरोप लगे हैं… हांलाकि.. एल्विश ने अपने आप को बेगुनाह बताया है… एल्विश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में गुहार लगाई है.
Discussion about this post