ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया… वहीं टीम इंडिया ने फाइनल में निराश किया.. ना बैटिंग चली ना गेंदबाजी…
एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है. अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया और सिर्फ 240 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई… वहीं गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए.. और रह गई तो सिर्फ मायूसी
फिर टूटा टीम इंडिया का सपना
बल्लेबाजों ने पूरी तरह किया निराश
गेंदबाजी में हुआ महाब्लंडर
ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन
अब मायूसी के सिवा कुछ भी नहीं…टीम इंडिया वर्ल्डकप गंवा चुकी है… आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिहाज से बेहद दुखद रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया…. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी..टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया और सिर्फ 240 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई. इसके बाद ट्रेविस हेड ने सनसनीखेज शतक जमाकर भारत की हार की कहानी लिखी… हेड ने सिर्फ 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली.. जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 58 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप जी ता… जबकि भारत अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गया.
वैसे तो इस मैच में काफी गलतियां रहीं.. हम जानेंगे कि.. ऐसी क्या गलतियां रहीं टीम इंडिया की.. जिसे वर्ल्ड कप फाइनल नहीं जीत पाए…
सबसे पहले बात गेंदबाजी की करेंगे… जब कंगारू टीम टारगेट चेज करने उतरी और भारतीय गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी ने थामी तब भी यही बात सही साबित होती दिख रही थी… शमी ने डेविड वॉर्नर को शिकार बनाया…. इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों पर तीसरा झटका दिया था…यहां तक लग रहा था कि यह मुकाबला भारतीय टीम जीत सकती है… मगर इसके बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी गलती कर दी… जिसने पारी संभालने की कोशिश कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के ऊपर से सारा दबाव ही हटा दिया. दरअसल, रोहित ने शमी और बुमराह ने 10 ओवर तक गेंदबाजी कराई. इसके बाद उन्होंने दोनों तरफ से स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को लगा दिया. इस तरह हेड और लाबुशेन ने स्पिनर्स को अच्छी तरह खेला और 16 ओवर तक स्कोर 3 विकेट पर 87 रन पहुंचा दिया. यानी कि इस दौरान इन दोनों कंगारू प्लेयर्स ने अपने ऊपर से दबाव पूरी तरह हटा लिया था.
इसके अलावा भी भार तीय टीम ने काफी बड़ी गलतियां की हैं. जैसे कमजोर फील्डिंग, फाइनल का दबाव नहीं झेल पाना, घरेलू मैदान पर दर्शकों के बीच अच्छे प्रदर्शन का दबाव, रणनीति और आक्रामक बल्लेबाजी जैसे कई पहलू हैं. मगर अब कप्तान रोहित की दो बड़ी गलतियों की बात कर रहे हैं. एक को हमने ऊपर देख लिया है, जबकि दूसरा पिच की गलत परख है.
final vo– खिताब के इतना करीब आकर चूकने के बाद पूरा भारत निराश और दुखी है लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ज्यादा ये निराशा शायद ही किसी को होगी. खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद कप्तान रोहित भी भावुक हो गए और किसी तरह से अपने आंसुओं को रोकते हुए सीधे पवेलियन लौट गए. वहीं विराट कोहली भी अपनी निराशा नहीं छुपा सके और इसलिए अपनी कैप से मुंह छुपाकर इस दुख को बर्दाश्त करते दिखे….
ताजातरीन खबरों के लिए देखते रहिए 4 साइड tv
Discussion about this post