नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और इसके नेता अरविंद केजरीवाल पर सख्त हमले किए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि “नई तरीके की राजनीति करूंगा”, लेकिन जब गरीबों को सहायता की आवश्यकता थी, तब वह कहीं नजर नहीं आए।
राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में हिंसा भड़की, तब केजरीवाल गायब हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वह भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति करेंगे, लेकिन उन्होंने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया। आम आदमी के अधिकारों की बात करने वाले केजरीवाल ‘शीश महल’ में रहते हैं। दिल्ली की जनता उनकी असलियत को पहचान चुकी है और विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में पहले मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे, जो शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी रहे हैं, और वह पटपड़गंज से “डरकर” भाग गए। राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चौधरी को पटपड़गंज से जीताने की अपील की।
राहुल गांधी ने मीडिया पर आम जनता की असली समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, कहकर कि मीडिया प्रदूषण, महंगाई और बुनियादी ढांचे पर चर्चा नहीं करता। उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बीच में नफरत और विभाजन फैला रहे हैं। हम “नफरत के इस बाजार में प्यार की दुकान” खोलना चाहते हैं। हम एक भय और नफरत से भरे भारत की जगह एक प्यार भरा देश चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वे हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ और एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं, जो भारत का हम सभी के लिए वांछित रूप नहीं है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा उस भारत का निर्माण कर रही है जो कुछ विशेष लोगों का है। उन्होंने कहा, “संविधान में कहां लिखा है कि बंदरगाह, हवाईअड्डे और संसाधन केवल उद्योगपतियों को सौंपे जाएं? वे (भाजपा) इस देश की संपत्ति को चंद उद्योगपतियों को सौंपने का काम कर रहे हैं।
Discussion about this post