बात करेंगे क्रिकेट वर्ल्डकप की… जहां टीम इंडिया ने करोड़ों भारतीयों को तोहफा देते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ग्यारह साल बाद विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है… इसके साथ ही टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी बदला पूरा कर लिया है… इस जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और पोस्ट्स की भरमार है… फैंस जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं… वहीं मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने ऐसा कमाल किया कि.. न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य पूरा करने से पहले ही अपना दम तोड़ दिया… शमी ने सेमीफाइल में 7 विकेट झटके… और न्यूजीलैंड की टीम को धराशाई कर दिया .
शमी की स्विंग ने किया कमाल
वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में पहुंची टीम इंडिया
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत
न्यूजीलैंड को 70 रनों से दी मात
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का बदला पूरा
टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में भारत में ही आयोजित हुए विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था…. इसके बाद साल 2015 और 2019 के संस्करण में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकता था… बहरहाल, अगर टीम इं डिया इस बार न्यूजीलैंड से बदला लेते हुए फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही, तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बन गया एक टर्निंग प्वाइंट, जिसने मैच की पूरी दिशा-दशा ही बदल दी…जीत के लिए 398 रनों का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 8 ओवर पूरा होने से पहले ही दो विकेट गंवा दिए थे.. लेकिन इसके बाद शतकवीर डारेल मिशेल और कप्तान केन विलियमसन (69) ने मिलकर दर्शकदीर्घा में बैठे हजारों भारतीय फैंस के चेहरे का रंग उड़ा दिया… भारतीय खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा पर असर पड़ना शुरू हो गया था… इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की… तो मैच पर कीवियों की पकड़ बनने लगी थी… करोडों भारतीयों को जिस मौके या बड़े टर्निंग प्वाइंट का इतंजार था… वो मोहम्मद शमी के फेंके पारी के 33वें ओवर में आया… और शमी ने 181 रन की साझेदारी पर जबर्दस्त वार करते हुए तीन गेंदों के भीतर दो विकेट चटकाकर ऐसा टर्निंग प्वाइंट बनाया कि न्यूजीलैंड यहां से हिलकर रह गया… एक छोर पर डारेल मिशेल बल्ला जरूर भांजते रहे… लेकिन शमी का कीवियों पर जड़ा कमर तोड़ वार इसके बाद भी जारी रहा… शमी ने मैच में सात विकेट लिए, लेकिन अगर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा.. तो वह 33वें ओवर में रहा… जिसने मैच पूरे की दिशा और दशा दोनों बदल दीं…बता दें कि इस मैच में शमी ने 7 विकट झटके… वहीं शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने शमी और टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है…
इसके अलावा.. टीम इंडिया की इस जीत के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर को श्रेय देना होगा..टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए… वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली… औऱ शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया..
फिलहाल येही कहना होगा कि.. इस जीत की धुरी मोहम्मद शमी ही रहे … उनके ही दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 में अपनी जगह बना ली है… हालांकि साफ तौर पर देखा जाए तो… टीम इंडिया की इस जीत में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है…
ताजा तरीन खबरों के लिए देखते रहीये












Discussion about this post