दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को शराब घोटाले को लेकर समन भेजा है.
तो आप पार्टी हर दिन ईडी के घेरे में फंसती जा रही है…जिस पर अब आतिशी ने टिप्पणी की है… आतिशी ने सीधे-सीधे ईडी की जांच को बीजेपी से जोड़ दिया….दिल्ली शराब घोटाला केस में सरकारी गवाह के पिता को बीजेपी के सहयोगी टीडीपी द्वारा लोकसभा का टिकट देने पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है
आप ने आरोप लगाया कि… मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को TDP से लोकसभा टिकट मिला… जो आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी है…. श्रीनिवासुलु ओंगोल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे… मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी दिल्ली शराब घोटाला केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने राघव रेड्डी के पिता हैं.
आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शराब घोटाला केस को फर्जी बताकर बीजेपी पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव एम रेड्डी के बयानों का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए किया गया था..
बतादें कि… ईडी ने अब दिल्ली शराब घोटाले को लेकर परिवाहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है. उन पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप है. जिस पर आतिशी ने कहा कि किसी भी गिरफ्तारी का जांच से लेना देना नहीं है. अगर जांच से रिश्ता होता तो भाजपा पर जांच हो रही होती. ये सिर्फ आम आदमी पार्टी पर हमला करने के लिए है और चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए है. आतिशी ने कहा कि कल हो सकता है मुझे भी बुला लें….
अब धीरे-धीरे आप के कई नेता, मंत्री फंसे जा रहे हैं.. अब कैलाश गहलोत का नंबर लग गया है… वहीं इस बीच आप का ये आरोप… कहीं ना कहीं बीजेपी पर सवाल खड़े करता है…
Discussion about this post