बॉलीवुड की एक्ट्रेस नेहा शर्मा सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंची। दरअसल नेहा शर्मा भागलपुर अपने पिता और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजित शर्मा को समर्थन करने पहुंची। उन्होंने अपने पिता के साथ रोड शो किय। नेहा और उनके पिता दोनों जीप पर सवार थे। नेहा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी। नेहा ने लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने हाथ जोड़कर अपने फैंस का अभिवादन किया। उन्होंने भागलपुर के लोगों से अपने पिता अजित सिंह के लिए वोट की अपील की। अभिनेत्री मंगलवार को भी भागलपुर में चुनाव प्रचार करती हुई नज़र आएँगी।
कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ शेरमारी बाज़ार, शिवनारायणपुर समेत कई इलाकों में सोमवार को रोड शो किया। बॉलीवुड सेलिब्रिटी को देखने के लोगों में काफी क्रेज था। लोग भारी संख्या में रोड शो में शामिल हुए। शेरमारी बाजार में काफी भीड़ इक्कठा हो गयी। नेहा मंगलवार को बिहपुर प्रखंड में रोड शो करेंगी। यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय आनंद ने दी। आपको बता दें की भागलपुर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।
Discussion about this post