Adani Power News: अदानी समूह की कंपनी अदानी पावर लिमिटेड को बड़ी सफलता मिली है भारतीय प्रतिशत स्पर्धा सीसीआई ने अदानी पावर द्वारा लंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौजूदा समय में लाइन को समूह की कंपनी लंको अमरकंटक पावर लिमिटेड भारत में थर्मल पावर उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है और भारी कर्ज की वजह से कंपनी कॉर्पोरेट दीवाल समाधान प्रक्रिया से गुजर रही थी, जिसके चलते अडानी पावर ने इसे अपने अधिग्रहण में ले लिया है।
टफ कंपटीशन में अडानी पॉवर ने मारी बाज़ी
लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने की दौड़ में अडानी पावर के अलावा कई अन्य उद्योग दिग्गज भी शामिल थे। इस नीलामी में वेदांता के अनिल अग्रवाल, मुकेश अंबानी और नवीन जिंदल जैसे व्यापारिक शक्तिशाली लोगों ने भी रुचि दिखाई थी। हालांकि, अडानी पावर ने इस दौड़ में बाजी मारी।
और इस खबर के बीच अदानी पावर के शहर मंगलवार को 521.90 पर बंद हुए जिसमे एक दिन पहले के मुकाबले 1.7 1% की गिरावट दर्ज की गई।
कितने में हुई डील
अदानी समूह की कंपनी ने लंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की डील ₹4,101 करोड़ में की है बता दे कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन के नेतृत्व वाले कंसोर्सियम ने भी लंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
इस तरह तैयार हुई अडानी की राह
लैंको अमरकंटक पावर की कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। इसके लिए सबसे पहले 2022 में अनिल अग्रवाल की कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज ने 3000 करोड़ रुपये की बोली पेश की थी। बाद में पीएफसी कंसोर्टियम ने 3,020 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। अडानी समूह ने पिछले साल नवंबर में सबसे पहले 3,650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। उसके बाद अडानी ने अपने ऑफर में सुधार करते हुए दिसंबर में उसे बढ़ाकर 4,101 करोड़ रुपये कर दिया था। वहीं नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल पावर ने जनवरी में 4,203 करोड़ रुपये का ऑफर पेश किया था, लेकिन बाद में कंपनी ने अपनी बोली वापस ले ली थी।
Discussion about this post