शेयर बाज़ार: लैंको अमरकंटक पावर खरीदने के लिए क्रेडिटर्स से मिली मंजूरी के साथ अडानी पावर एक बार फिर एक दिवालिया कंपनियां खरीदने का निर्णय बन चुका है।
गौरतलब हैं की ये थर्मल पावर प्रोड्यूसर अपनी क्षमता को आक्रामक रूप से विस्तार करने की योजना बना रहा है। जिसमे इसका दिवाला निकल गया और अडानी पावर के साथ अधिग्रहण की ये डील एक दिवालिया समाधान की प्रक्रिया के रूप में देखी जा रही है।
अडानी ग्रुप ने लगाई बोली
इस वित्तीय वर्ष कंपनी के दीवाल समाधान प्रक्रिया के अधिग्रहण के लिए अडानी पावर ने बोली लगाई है, हालांकि बोलो कितनी की लगाई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
इसके साथ ही आपको बता दे की लाइन को अमरकंटक पावर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 300 मेगावाट थर्मल पावर की दो यूनिट ऑपरेट करती है।
क्रेडिटर्स ने दी मंजूरी
मंगलवार को कंपनी की फीलिंग के अनुसार अडानी पावर को दिवालिया लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना के लिए क्रेडिटर्स की मंजूरी मिल गई है। इसमें कहा गया है कि “लैंको अमरकंटक पावर के क्रेडिटर्स की कमेटी ने अडानी पावर द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है”। कंपनी ने लैंको यूनिट के अधिग्रहण के लिए लेटर आफ इंटेंट प्राप्त किया है कंपनी ने कहा कि एसेट को पहली बार 2019 में समाधान प्रक्रिया के लिए स्वीकार किया गया था
Discussion about this post