पंजाब के पटियाला शहर में एक 10 साल की बच्ची की केक खाने के बाद मौत हो गई। दरअसल पटियाला के अमन नगर इलाके में रहने वाली 10 साल की बच्ची मानवी का 24 मार्च को जन्मदिन था। इस मौके पर उसकी मां काजल ने जोमैटो पर कान्हा फर्म से केक मंगवाया। रात को परिवार के सभी लोगों ने जन्मदिन मनाया और केक खाया। केक खाने के बाद मानवी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मानवी की मौत हो गई। इस मामले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी घटना पर दुख जताते हुए इस फर्म को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है।
बच्ची के परिवार वालों ने खोज निकाला अपराधी
पुलिस जहां इस मामले के जांच पड़ताल में लगी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर मानवी की मौत के बाद उसके परिजनों ने अपनी सोच-भूज दिखाते हुए वापस से उसी फार्म से एक केक आर्डर किया जहां से उन्होंने मानवी के बर्थडे के लिए किया था। 30 मार्च को फिर जोमैटो के जरिए उन्होंने कन्हा फर्म के जरिए केक मंगवाया और जब डिलीवरी एजेंट केक डिलीवर करने पहुंचा तो उसे पकड़ लिया।
फेक निकला zomato के स्टोर का एड्रेस
जब मानवी की मौत के बाद उसके परिजनों ने केक भेजने वाले कान्हा फॉर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो जांच में पता चला कि वह फर्जी फर्म है और जोमैटो के ऑनलाइन स्टोर पर लिखा हुआ एड्रेस फेक है और असल में उस एड्रेस पर कोई दुकान ही नहीं है। जब पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई तो डिलीवरी एजेंट के साथ पुलिस केक भेजने वाली दुकान पर पहुंची तो पता चला कि कन्हा फार्म फर्जी था और केक न्यू इंडिया बेकरी से भेजा गया था। इस दौरान केक से मौत होने के बाद सभी परिजनों ने बचे हुए केक को फ्रिज में संभाल कर रख दिया ताकि उसे जांच के लिए भेजा जा सके।
मैनेजर समेत 3 कर्मचारियों की गिरफ्तारी, मालिक फरार
पुलिस के मुताबिक न्यू इंडिया बेकरी के मालिक ने ही कान्हा फर्म नाम से एक और बेकरी रजिस्टर्ड करा रखी थी और जोमैटो पर डिलीवरी के लिए इसी नाम का इस्तेमाल करता था। इस घटना को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है बेकरी के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बेकरी का मालिक फरार है जिसकी तलाश अभी भी जारी है।
Discussion about this post