एनिमल के बाद अब तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट सामने आ गई है।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है ‘बैडन्यूज’
इस मूवी को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के अंदर बनाया गया है, जिस वजह से खुद करण ने ही फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो अब तेजी से वायरल होने लगा है। फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा पंजाबी एक्टर और सिंगर एम्मी विर्क भी नजर आने वाले हैं। यह सिंगर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म एक लीड के तौर पर साबित होने वाली है।
ये है रिलीज़ डेट
अभिनेता विक्की कौशल अपने फैन्स के लिए एक और धमाकेदार फिल्म “बैड न्यूज़” लेकर आ रहे हैं इस मूवी में विक्की के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। कॉमेडी और ठहाको से भरपूर इस फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ गई हैं। फिल्म बैड न्यूज को 19 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ के मेकर्स ने ही बनाया है।
आनंद तिवारी करेंगे डायरेक्शन
पिछले साल विक्की और तृप्ति की कुछ फोटोज सेट से वायरल हुई थीं, दोनों Croatia में शूटिंग कर रहे थे। इस मूवी का निर्देशन फेमस वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ फेम डायरेक्टर आनंद तिवारी कर रहे हैं। इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन ने Good Newz बनाई थी, जिसका डायरेक्शन राज मेहता ने किया था और फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे।
Discussion about this post