हीरामंडी: काफी लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सिरीज़ हीरामंडी का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। भंसाली की इस सिरीज़ का लुत्फ दर्शक 1 मई से Netflix पर उठा सकेंगे।
संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’
साल की मच अवेटेड वेब-सीरीज में से एक है। यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट एरिए में वेश्याओं के जीवन को उजागर करेगी। सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। इस सीरीज के जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला , अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह बदुशा की मुख्य भूमिकाएं हैं।
तवायफों कुर्बानी और देशभक्ति की कहानी है यह सीरीज
ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘हीरामंडी’ में मल्लिका जान (मनीषा कोइराला) का सिक्का चलता है, पर उसे चुनौती देती है दुश्मन की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा)। फरीदन के बगावती सुर में देश भक्ति की अलख भी दिखती है। कुल मिलाकर इस ट्रेलर से पता चलता है इस सीरीज में दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिलने वाला है, जोकि संजय लीला भंसाली के ट्रेडमार्क वाली फिल्म में होता है। जैसे कि आलीशान से्टस, शानदार म्यूजिक और दमदार डायलॉग्स। चलिए देर किस बात की आप भी यहां देखिए ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर…. Click Here
बतौर निर्माता छा गए संजय लीला भंसाली
हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली की ट्रेडमार्क स्टाइल गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘पद्मावत’ और ‘देवदास’ जैसी ही एक और कहानी है। ट्रेलर में भंसाली की फिल्मों की तरह ही बड़े-बड़े सेट, उसी तरह की साज-सज्जा और किरदारों के दमदार डायलॉग दिखाए गए हैं। ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है। ट्रेलर को देखकर लोग भंसाली की तारीफें करते नहीं थक रहे। लोगों ने कहा- तो ये साबित होता है कि फिल्म में आलिया या दीपिका का जादू नहीं बल्कि भंसाली का जादू है। एक ने कहा- ये साबित हो गया कि भंसाली जिस भी कलाकार को उठाते हैं उन्हें तराशकर हीरा बना डालते हैं।
Discussion about this post