जाने माने यूटुबर एलविश यादव को गिरफ्तार हुए 2 दिन हो चुके है और उनकी बेल के लिए अभी किसी भी तरह की गुंजाइश भी सामने नज़र नही आ रही। जिससे बेटे की तड़प में परेशान एलविश के माता पिता अब मीडिया से रूबरू होकर अपने बेटे को निर्दोष बता रहे है और उसके लिए मदद की गुहार लगा रहे है।
पिता ने कहा- मेरा एल्विश निर्दोष है
जब एल्विश के पिता को ये बताया गया कि उनका बेटा तो वाइल्ड लाइफ एक्ट से सीधे एनडीपीएस एक्ट में फंसे हैं और इसमें जमानत बहुत ही मुश्किलों से मिलती है। इस पर पिता ने कहा कि ये उनके एरिया के बाहर की बातें हैं। न वह इन सब चीजों से गुजरे हैं और न ही उनको इसके बारे में कुछ भी पता है। उन्हें बस इतना पता है कि उनका बेटा बिल्कुल निर्दोष है।
‘एल्विश यादव ने नहीं कबूला कोई जुर्म’
जेल में एल्विश से मुलाकात करने के बाद पिता राम अवतार यादव ने बताया- एल्विश बिल्कुल नॉर्मल है। कल ही मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि पापा मुझसे ऐसा कुछ पूछा ही नहीं गया। मेडिकल कराया और सीधे जेल भेज दिया। मैंने कुछ नहीं कबूला है। वह परेशान इसलिए नहीं है कि वह जेल में है। वह अपने ऊपर लगे आरोपों से परेशान है। उस पर जुर्म कबूलने वाली बात चल रही है।
‘मेनका गांधी अब हम पर रहम करें’
वहीं मेनका गांधी का नाम लेते हुए एल्विश यादव के पिता ने कहा- जो पीएफए वाले हैं। उनके जो हेड हैं। पहले भी मेनका जी का नाम आया था। हमारे लिए तो वो रिस्पेक्टेड ही हैं वो। वो खुश हो गई हों तो मेरे बच्चे पर रहम करें दे। अगर एल्विश की गिरफ्तारी से खुश हो गई हों तो अब उसे बक्श दें। उनकी क्या मंशा है, या वो किसी को खुश करने के लिए ये कर रही हैं। हमें नहीं मालूम।
Discussion about this post