AI ने सुलझाई हत्या की गुत्थी: तारीख 10 दिसंबर…स्थान गीता कॉलोनी, दिल्ली…इस इलाके में फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई…शव की पहचान नहीं हो सकी…पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई . इस हत्याकांड का खुलासा हुआ…जिसमें बताया गया कि…व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है…लेकिन शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है…इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. बनाया था… इसके साथ ही एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया… दरअसल, मृतक का चेहरा बुरी तरह से विकृत हो गया था… जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी… पुलिस ने एआई तकनीक का इस्तेमाल किया… डिजिटली रीक्रिएट किया गया मृतक का चेहरा…
Discussion about this post