दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे के चपेट में आकर कई कारें दब गयी। इस हादसे में एक लोग की जान गयी है और वही 6 लोग घायल हुए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू निरिक्षण करने के के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने निरिक्षण के बाद मुआवज़े का एलान किया। उन्होंने बताया की मृतक के परिवार को 20 लाख जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को 3 लाख की आर्थिक मदद की जायेगी।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें एयरपोर्ट की छत गिरने की सुचना मिली और उन्होंने मौके पर तीन गाड़ियों को भेजा। आपको बता दें की शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई और इसी बीच यह हादसा हुआ।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एयरपोर्ट पर पहुँच कर खुद इस हादसे की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी की – ‘ मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूँ। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल लें जाया गया हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Discussion about this post