तो एक बयान के जरिए अजित पवार का दर्द सामने आ गया है… उन्होंने कहा… कि अगर वह किसी वरिष्ठ नेता के बेटे होते तो आसानी से पार्टी अध्यक्ष बन गए होते… पिछले साल शरद पवार के खिलाफ शिवसेना ने बगावत कर दी थी – बीजेपी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजीत ने इस आरोप से भी इनकार किया कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें पाला बदलना पड़ा। शरद पवार के वफादार माने जाने वाले पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी अजित के नए बयान पर प्रतिक्रिया दी है… उन्होंने कहा… कि अगर अजित उनके साथ नहीं होते तो महाराष्ट्र की राजनीति में इतनी तेजी से उभर नहीं पाते शरद पवार का. कोई भतीजे नहीं हैं… एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अजित पवार ने कहा… कि उन पर शरद पवार द्वारा बनाई गई पार्टी को चुराने का आरोप लगाया गया… लेकिन भारत के चुनाव आयोग और स्पीकर महाराष्ट्र विधानसभा ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया….इससे साबित हो गया कि अजित का समूह ही असली एनसीपी है.
Discussion about this post