उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी चल रही है…लेकिन दो सीटें ऐसी हैं.. जहां सपा ने फिर से अपना दलित कार्ड खेला है…
अंबेडकर नगर के कटेहरी में सीएम योगी के सामने शिवपाल यादव तो अयोध्या के मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के संगठन कौशल की परीक्षा होगी…. वहीं प्रयागराज के फूलपुर में केशव मौर्य की परीक्षा होगी क्योंकि अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के सामने अपने दूसरे बड़े दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज को खड़ा किया है और उन्हें फूलपुर की जिम्मेदारी सौंप दी है. …ऐसे में मिल्कीपुर, कटेहरी और फूलपुर यह तीनों सीटें अब बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य की प्रतिष्ठा से जुड़ गई हैं. इन तीन सीटों पर भी अखिलेश यादव ने अपना दलित कार्ड खेला है… मिल्कीपुर और फूलपुर में अखिलेश यादव ने जिन दो नेताओं को अपना प्रभारी बनाया है दोनों पासी बिरादरी से आते हैं और अच्छे संगठनकर्ता माने जाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर और कटेहरी इन दोनों सीटों को अपने जिम्मे लिया है. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के सामने शिवपाल यादव को खड़ा कर दिया है शिवपाल यादव भी संगठन के महारथी माने जाते हैं और पिछले साल हुए घोसी उपचुनाव में शिवपाल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर अपना दम दिखाया था, इस बार शिवपाल यादव सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में होंगे क्योंकि यहां की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने अपने कंधों पर ले रखी है.
अयोध्या के मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री के सामने अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को खड़ा कर दिया है और अवधेश प्रसाद की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन कौशल को दिखाना होगा. अखिलेश यादव ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. विधान सभा में विपक्ष का नेता न बनाए जाने से थोड़े खिन्न दिख रहे शिवपाल यादव को एक जिम्मेदारी दी है. वहीं अवधेश प्रसाद को जब उनकी ही विधानसभा का प्रभारी बनाया तो यह चर्चा भी चल पड़ी है कि क्या उनके बेटे को सपा टिकट देगी या नहीं!
यूं तो सीएम योगी के जिम्मे में सभी यूपी के 10 विधानसभा के उपचुनाव होंगे लेकिन खास तौर पर दो सीटें मिल्कीपुर और कटेहरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया है यानी एक सीट अयोध्या की, जिस पर अवधेश प्रसाद विधायक थे और फैजाबाद से सांसद हो गए और दूसरी सीट अंबेडकर नगर की कथरी जहां से लालजी वर्मा विधायक थे और सांसद हो गए. दरअसल अखिलेश यादव ने इन दोनों सीटों पर दो बड़े नेताओं को जिम्मा देकर बीजेपी के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और इसमें से एक भी सीट की हार सीधे सरकार पर सवाल उठाएगी क्योंकि बीजेपी के प्रभारी नेता मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं.
यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल हैं. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई हैं, वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा नेता इरफान सोलंकी को एक मामले में 6 साल जेल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द होने के कारण खाली हुई है.
Discussion about this post