कुछ समय बाद या यूं कहे कि कुछ ही दिनों में इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जिसका जोरो जोरो से प्रमोशन भी किया जा रहा है और इसी प्रमोशन के दौरान इम्तियाज अली ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म में परिणिति और दिलजीत की ही कास्टिंग की।
बॉलीवुड: जब वे मेट लाइव आजकल और रॉकस्टार समेत कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली अब अपनी एक नई फिल्म के साथ हाजिर है फिल्म का नाम अमर सिंह चमकीला है जिसमें नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं फिल्म के प्रमोशन के दौरान इम्तियाज अली ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने दिलजीत और परिणीति की ही इस फिल्म में कास्टिंग की…
क़रीब 15 गीत गाने का मिला है मौका
फिल्म प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी टीम और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने ही में यह खुलासा किया कि इम्तियाज अली की इस फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का हिस्सा बनने का उनका एक मुख्य कारण यह भी था कि उन्हें इस फिल्म में करीब 15 गीत गाने को मिले है। इसके बाद इम्तियाज अली ने भी इस बात को सुनिश्चित करते हुए कहा कि दिलजीत और परिणीति ने इस फिल्म के कई गानों में अपनी आवाज दी है।
फिल्म को लेकर और भी किए है खुलासे
फिल्म रिलीज से पहले इंटरव्यू सेशन के दौरान इम्तियाज अली ने यह भी कहा कि, मेरे लिए उन अभिनेताओं को कास्ट करना अनिवार्य था जो गायक भी हो उनके लिए लाइव गाना जरूरी है था। उनके बिना यह फिल्म संभव नहीं होती ऐसा नहीं है कि दिलजीत ने परिणीति की तरह ज्यादा ट्रेनिंग नहीं की लेकिन वह लाइफ सिंगिंग करते हैं और इसके आदि भी हैं।
Discussion about this post