पंजाब के सबसे कंट्रोवर्शियल और सुपरस्टार सिंगर अमर सिंह चमकीला की कहानी नेटफ्लिक्स पर फिल्म की शक्ल में आई है। बात करे फिल्म के टीजर और ट्रेलर समेत गानों की तो फ़िल्म रिलीज़ से पहले के शुरआती चरणों में सफल रही है। जिसके बाद आज हम जानेंगे की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ये फिल्म कैस है।
अमर सिंह चमकीला की कहानी
कहानी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की है। पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला ने 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी। महज 27 साल की उम्र में उनका कत्ल कर दिया गया था। फिल्म में चमकीला की जिंदगी के अहम पड़ावों को दिखाया गया है। इम्तियाज अली ने कहानी को चित्रों और एनिमेशन के जरिये भी दिखाया है। इस तरह से उन्होंने अच्छे से चमकीला की लाइफ को परदे पर उतारा है। हालांकि वह चमकीला की जिदंगी के बारे में कोई नई बात पेश नहीं कर पाते हैं। जितना उन्होंने दिखाया है, वह कहानी उनके चाहने वालों को जरूर पता होगी। इस पंजाबी सिंगर, उनके गाने और कुछ पड़ावों को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगता है।
इम्तियाज़ अली है हिट डायरेक्शन
इम्तियाज अली जब वी मेट और रॉकस्टार जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी पिछली दो फिल्में जब हैरी मेट सेजल और लव आज कल बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकीं। इस बार उन्होंने हाथ ओटीटी पर आजमाया है। उन्होंने विषय अच्छा चुना और उस दौर के पंजाब को अच्छे से परदे पर उकेरा भी। चमकीला की कहानी जितनी उन्हें मिली उसे दिखा दिया। फिल्म की लेंथ थोड़ी कम की जा सकती थी। बाकी सब ठीक-ठाक है। यह इम्तियाज की अच्छी कोशिश है।
दिलजीत और परिणीति भी अपने रोल पर खरे उतरे
दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया है। वह इस किरदार में गहरे तक उतरे हैं और कैरेक्टर की बारीकियों को भी उन्होंने अच्छे से पकड़ा है। एक्सप्रेशन भी जोरदार है। अमरज्योत के किरदार में परिणीति चोपड़ा ने उनका अच्छा साथ दिया है।
Discussion about this post