बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना उनसठ 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं… आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 पैसठ को हुआ। ..बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके आमिर खान ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था… फिल्म ‘यादों की बारात’ आमिर की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था। इन दिनों उनके प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’सैंतालीस को लेकर काफी बज है। सनी देओल इस फिल्म के लीड एक्टर होंगे…
सनी देओल और आमिर खान की दोस्ती काफी पुरानी है। भले ही वह प्रोफेशनल फ्रंट पर ज्यादा साथ न आए हों, लेकिन उनका रिश्ता 30 साल से भी ज्यादा पुराना है। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि फिल्मी कनेक्शन होने के बावजूद आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआति दिनों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। वह भी किसी और की नहीं, बल्कि सनी देओल की फिल्म से। आज आमिर खान का उनसठ 59वां बर्थ डे है। इस खास मौके पर फोर साइडस टीवी की ओर से आमिर खान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व मंगलकमानाएँ
आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘होली’ (1984) से फुल टाइम एक्टिंग करियर की शुरुआत की। मगर इस समय के बीच आमिर ने सनी देओल की दो फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहकर पर्दे के पीछे का भी काम सीखा था। ‘लगान’ फिल्म को ही 74वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑस्कर का नॉमिनेशन भी मिला था।
Discussion about this post