दोस्तो आज हम एंड्रयू टेट की बायोग्राफी के बारे में बात करने वाले है। इसके साथ ही ये भी जानने वाले है कि क्या ये वाकई एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या फिर एक बिन मैग्नेट का सेंसर। जिसे ऑडियंस फॉलो कर के भी कनेक्ट नही करती। तो अगर आप भी जानना चाहते हो की एंड्रयू टेट अपने काम के अकॉर्डिंग सही रोस्ट होते है या कम रोस्ट होते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।
36 साल के एमोरी एंड्रयू टेट जिन्हें एंडयू टेट के नाम से जाना जाता हैं, उनका जन्म 1 दिसंबर 1986 को शिकागो, इलिनोइस में हुआ था। उनका पालन-पोषण इंग्लैंड के ल्यूटन में हुआ था। बात करे एंड्रयू की नेशनलिटी की तो एंड्रयू स्कॉटिश और अमेरिकी मूल में नागरिक है। एंड्रयू के पिता एमोरी टेट एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज मास्टर हैं और टेट कि माँ एक समय catering assistant के रूप में काम किया करती थी। Andrew का एक भाई भी है जिसका नाम tristan है और उनकी बहन का नाम Janine Tate है।
एंड्रयू टेट एक अमेरिकी-ब्रिटिश किकबॉक्सर हैं, इसके अलावा एंड्रयू कोबराटेट नामक एक वेबसाइट भी चलाते हैं, क्योंकि वे खुद को किंग कोबरा कहते हैं।
Andrew Tate ने अपने करियर की शुरुआत बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग से की थी, और 2009 में उन्होंने डर्बी, इंग्लैंड में इंटरनेशनल स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन (ISKA) फुल कॉन्टैक्ट क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीतकर शाऊल रैंडल को हराया और यूरोप में अपने डिवीजन में नंबर वन रैंक पर रहे। उस चैंपियनशिप के दौरान एंड्रयू ने अपने 19 में से 17 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि यह उनका पहला बेल्ट और खिताब है।
टेट ने उसी साल ब्रिटिश क्रूजरवेट खिताब भी हासिल किया था।
साल 2012 के दिसंबर में, एंड्र्यू ने अपने weight class में दुनिया के नंबर 1 किकबॉक्सर का तमगा हासिल करने के लिए Enfusion: Trial of the Gladiators में भाग लिया था, पर अफसोसजनक फाइनल में जगह बनाने के बाद भी वे लेकिन हार गए। हालांकि साल 2014 में एंड्र्यू ने अपने weight class यानी 90 केजी किकबॉक्सिंग world चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यहां तक तो एंड्र्यू अपने कैरियर में बहुत संभले हुए और एक रिप्यूटेड फाइटर माने जाते थे।
पर किसी ने नहीं सोचा था की अपनी इतनी मेहनत से बनाई ब्रांड वैल्यू का एंड्रयू ऐसा उपयोग करेंगे, क्योंकि अबतक जो आपने देखा वो कुछ चंद वो अचीवमेंट थी एंड्र्यू टेट ने अपनी कैरियर के शुरुआती दौर में कमाई, पर कुछ समय बाद अपने बने बनाए करियर को लात मारकर एंड्रयू कंट्रोवर्सीज की दुनिया में घुस गए। जहा से अबतक वे वापस नहीं लौटे है।
आइए बढ़ते है आगे एंड्र्यू टेट की रियल फेम बटोरती पर्सनेलिटी से।
साल 2014 के बाद एंड्रयू के जीवन में एक नया दौर आया और 2016 तक आते आते उन्हे भी कास्टिंग टीम से न्यूज हेडलाइंस में आने के बुलावे आने लगे। बैरहाल इन मौकों को एंड्रयू ने भी दोनो हाथो से लपका था। हुआ कुछ यू की साल 2016 में टेट यूके के रियलिटी शो बिग ब्रदर में दिखाई दिए थे, लेकिन एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें शो से हटा दिया गया, दरअसल उस वीडियो में एंड्र्यू टेट एक महिला को मारते दिखाई दे रहे थे, हालांकि उन्होंने वीडियो में दिख रही घटना को अस्वीकार कर दिया था।
बात करे अभी हाली के समय की तो टेट पिछले कुछ सालो से यूट्यूब पर पुरुष प्रजाति को उनकी मैस्कुलिन पावर को बढ़ाने और मर्द बनने की ट्रेनिंग देते है। उसे वह टेट स्पीच’ कहते हैं। हाल में उनके कंटेंट को बड़े पैमाने पर लोकप्रियता मिली है। साल 2022 के गूगल सर्च इंडेक्स की माने तो किम कार्दशियन और डोनाल्ड ट्रम्प के कंपैरिजन में उन्हें अधिक बार गूगल किया गया था। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और इंटरव्यू के कुछ हिस्सों को छोटी छोटी क्लिप्स में बदल दिया जाता है जिससे लोग भी उनके ऊट पटांग कमेंट्स पर उनकी फिरकी लेते नज़र आते है।
वैसे अगर बात करे की आखिर क्यों एंड्रयू टेट अपनी जुबान से इतना जहर उगलते है तो इसका सीधा जवाब ये है की एंड्रयू टेट के साथ ये समस्या है कि वो मर्दवाद और रूढ़िवादी सोच को सेलिब्रेट करते हैं। उनके अकॉर्डिंग मेल हमेशा फीमेल्स से सुपीरियर होते हैं। टेट के मुताबिक, महिलाएं पुरुषों के इस्तेमाल की चीज है। उन्हें घर में रहकर पुरुषों की सेवा करनी चाहिए। टेट मानते हैं कि रेप पीड़िता को भी अपराध कि थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यही नहीं टेट का ये भी मानते हैं कि पुरुषों को 18 से 19 साल की लड़कियों को ही डेट करना चाहिए ताकि वे उन्हें प्रभावित कर सकें।
अपने एक वीडियो में तो उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर किसी महिला ने पुरुष को धोखा दिया तो उसकी गर्दन पकड़कर उसके चेहरे पर माचिस लगा देनी चाहिए।
इस तरह के बयानों के लिए टेट को 2017 में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉम से बैन कर दिया गया था। लेकिन मस्क के ट्विटर खरीदते ही टेट को उनकी आइडी वापस मिल गयी। टेट ने एक समय तो टीवी प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया लेकिन उनकी मानसिकता ने उन्हें वहा भी टिकने नहीं दिया और अपने महिला विरोधी बयानों के कारण उन्हें ब्रिटेन में पसंद नहीं किया गया, जिसके बाद वह रोमानिया में आकर छिप गए।
हालांकि इतनी कंट्रोवर्सीज में एक और कॉन्ट्रोवर्सी ये भी थी कि एंड्रयू टेट कुछ समय पहले पूर्व एमएमए फाइटर टैम खान के साथ दुबई में नजर आए थे। दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें टैम अपने दोस्त एंड्रयू को नमाज का तरीका सिखाते नजर आ रहे थे। यह वीडियो उस समय की बताई जा रही है, जब एंड्रयू शहादा के लिए गए हुए थे। इस्लाम धर्म में किसी को भी आने से पहले शहादा प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।
londonworld.com में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, टैम खान ने एंड्रयू के शहादा को लेकर ये बयान दिया था कि, हम नही चाहते थे कि शहादा की प्रक्रिया किसी के भी जरिए सोशल मीडिया या पॉडकास्ट पर दिखे, क्योंकि ऐसा करने पर लोग इसे पब्लिसिटी का एक स्टंट बता देंगे। टैम खान ने आगे कहा कि वैसे तो कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, लेकिन लेकिन एंड्रयू का न सिर्फ साफ दिल है बल्कि इरादे भी नेक हैं। टैम खान ने एंड्र्यू के इस्लाम कुबूल करने कर आगे कहा कि एंड्रयू ने पहली बार मस्जिद में नमाज पढ़ी है, और मस्जिद में उन्होंने एंड्रयू से कुरान और हदीस को लेकर बात की। साथ ही पैगंबर मोहम्मद की कुर्बानियों के बारे में भी बताया।
Discussion about this post