बिग बॉस 17: शो की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस’ की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहीं… लेकिन अब जब फिनाले करीब आया तो इस रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया… कि वह टॉप की लिस्ट में भी नहीं हैं 3 प्रतियोगी. …इस बात पर खुद सलमान खान ने हैरानी जताई और कहा…उन्हें लगा था कि वह टॉप 2 में जरूर होंगी….इस बार शो के विनर मुनव्वर फारूकी थे और मंच पर अभिषेक कुमार और मन्नारा मौजूद थे उनके साथ। चोपड़ा…फिनाले के दौरान अंकिता दर्शकों की भीड़ के सामने नजर आईं….और शो खत्म होने के बाद अंकिता की जेठानी ने अपनी देवरानी से कुछ कहा.
Discussion about this post