April Fool 2024: धीरे धीरे लोग इतने बड़े होते जा रहे है की उन्हें बचपन के मस्ती मज़ाक अब बेवकूफी लगनी लगी है, हालांकि हमारा मानना तो ये है की अगर किसी को ये बेवकूफी भी लगती है तो आप ये बेवकूफी हर साल कीजिए, और अपने बच्चों, चोटे भाई बहनों या दोस्तो के साथ अपना बचपन दुबारा जी लीजिए, हां पर इस बात का ध्यान रखते हुए की आपका मज़ाक किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचाए, और अगर घूम फिर के ऐसे चुटकुलों और शायरियो की तलाश में है, जिनको पढ़कर सभी को आपके बचपन के लेम जोक्स और शायरीया याद आ जाए तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िएगा।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे मज़ेदार चुटकुले और शायरी लेकर आए है, जिन्हे पढ़कर आपको भी हसी छूट जायेगी।
April Fool Jokes & Shayari-
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया
“आई लव यू” टू समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है
आने वाला कल तुम्हारा है..
तुम्हारा था..
तुम्हारा ही रहेगा..
हम पर तुम्हारा ही हक है..
सोचो क्यों?
क्यूंकी आज 1 अप्रैल है..
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु ‘April Fool’ बनाया
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool
आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो &ICE&य की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब नाराज मत होना क्योंकि
आज अप्रैल फूल है
हैप्पी फूल डे 2024
आज लड़की को प्रपोज करने के लिये बहुत ही अच्छा मुहुर्त है,
1st April
पता है क्यों?
अरे मान गयी तो cool वर्ना
बोल देना… बहना April Fool…
खुश तो बहुत होगे तुम
बात ही कुछ ऐसी है,
1st अप्रैल जो आ रहा है!
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी!
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम
इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
Happy April Fool’s Day 2024
Discussion about this post