राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सियासत फुल स्पीड में है… NCP शरद गुट के नेता… जितेंद्र आव्हाड.. भगवान राम पर विवादित बयान देकर घिरते नजर आ रहे थे… इस बयान को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी… लेकिन उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है.
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आह्वाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था… उन्होंने कहा… कि राम मांसाहारी थे. वे जंगल में शिकार करके खाते थे. उन्होंने कहा था… कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला इंसान शाकाहारी कैसे हो सकता है… आह्वाड की इस टिप्पणी पर बीजेपी भड़की हुई है… बीजेपी और अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के खिलाफ मुंबई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये तो हद हो गई है… नेताओं की बयान बाजी एक दूसरे तक तो ठीक है.. लेकिन इस बार NCP शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आह्वाड ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा… दरअसल, आव्हाड ने शिर्डी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, ‘राम हमारे हैं, बहुजनों के हैं। भगवान राम शिकार करके खाते थे। हम भी श्री राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम को आदर्श बताकर लोगों पर शाकाहारी खाना थोपा जा रहा है।’ वे शिर्डी में पार्टी के दो दिन के कार्यकर्ता शिविर में शामिल होने गए थे।
जितेंद्र आव्हाड के बयान को लेकर बुधवार देर शाम खूब हंगामा किया… अजित गुट के NCP कार्यकर्ताओं ने ठाणे में आव्हाड के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया… वे जितेंद्र आव्हाड के घर पर भगवान राम की तस्वीर लेकर आरती करने पहुंचे थे… उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जि तेंद्र आव्हाड मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए.
Discussion about this post