तो क्या आपको पता है… कि नोएडा में एक कॉलोनी ऐसी भी है…. जहां कुंवारे नॉट अलाउडिड हैं… ऐसा क्यूं आइये जानते हैं…
ये खबर है… नोएडा के सेक्टर-99 से… जहां एक सोसाइटी है… जिसका नाम सुप्रीम टॉवर सोसाइटी है… बात बड़ी अजीब लगेगी लेकिन सच है…. AOA ने निवासियों और किराए पर रहने वाले बैचलर्स के लिए अजीबो-गरीब फरमान सुनाया… जिसके मुताबिक इस सोसाइटी कुंवारों की एंट्री पर रोक लगाई गई है…
AOA का ये फरमान सुनाने के अब अब उन्होंने सफाई दी है…. अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि सोसायटी में किसी गेस्ट को रुकने की मनाही नहीं है…. बस जो भी गेस्ट आए, उसका नाम और पता दर्ज करवाना होगा…. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सोसाइटी में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके….
AOA पदाधिकारी ने कहा…. कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है…. बता दें, हाल ही में AOA ने सोसाइटी में नियम बनाया है कि कोई भी बैचलर किरायेदार अपने फ्लैट पर किसी किसी गेस्ट को रात में नहीं रोक सकता है…. अगर उनके यहां पर कोई गेस्ट आता है तो परमिशन लेनी होगी. उसके बाद ही रात में किसी गेस्ट को अपने फ्लैट पर रोक सकता है.
सोसाइटी किरायेदारों को इसे लेकर नोटिस दिया गया है… इस नोटिस के मुताबिक, बैचलर किराएदारों को अपने घर रात में रुकने वाले अतिथियों के लिए एओए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी. सोसाइटी में रहने वाले किरायेदारों को AOA ने एक फॉर्म भी दिया है. जिसमें नियम के बार में लिखा गया है. उस फॉर्म को भरकर AOA बोर्ड को जमा करवाना होगा….
AOA के इस फरमान बाद से ही सोसायटी में रहने वाले बैचलर किरायेदारों में काफी नाराजगी दिखी. कुछ लोगों ने AOA के इस फरमान को गलत बताया. कहा कि अगर सोसाइटी में किसी किराएदार की तबीयत खराब होती है तो क्या वो अपने किसी रिश्तेदार को बुला भी नहीं सकता?
Discussion about this post