द केरेला स्टोरी के फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह एक और बार अपनी नई फिल्म बस्तर को लेकर सुर्खियों में है, ऐसा माना जा रहा है की थे केरेला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर, उनकी पिछली फिल्म की तरह ही देश में दफन एक और देशद्रोही घटना का पर्दाफाश कर राजनैतिक गर्माहट को अंजाम देने वाले है, क्योंकि इसके ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा रहा है।
नक्सलवादियों की है कहानी
बस्तर मूवी के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होने वाली है जिसके अंदर हमें बस्तर में हुए नक्सलवादियों के अटैक को दिखाया जाएगा और फिर एक आईपीएस ऑफिसर जाकर उन नक्सलवादियों को कैसे खत्म करती है यह बताया जाएगा और Bastar Movie के अंदर हमें आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन की कहानी दिखाई जाने वाली है कि कैसे वह नक्सलवादियों को खत्म करती है अब देखने की बात होगी कि बस्तर मूवी के अंदर हमें कितनी सच्ची कहानी दिखाई जाती है और कितना मिर्च मसाला डालकर कहानी को हमारे सामने रखा जाता है।
मार्च में रिलीज़ होगी फिल्म
बस्तर द नक्सल स्टोरी मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है, बताया जा रहा की यह मूवी हमें 15 मार्च को थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी।
ये है स्टारकास्ट
द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह बस्तर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है सुदीप्तो सेन इसको डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने द केरला स्टोरी को भी डायरेक्ट किया था बस्तर मूवी की कास्ट के अंदर हमें अदा शर्मा ,इंदिरा तिवारी, विजय कृष्ण, यशपाल शर्मा, रमिया सेन और शिल्पा शुक्ला देखने को मिलने वाली है।
Discussion about this post