Ishan kishan IPL 2024: काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को अब बीसीसीआई की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा है। क्योंकि भारतीय टीम से बाहर होने के चलते उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 की अपनी आखरी सीरीज पिछ्ले साल खेली थी, उसके बाद अब तक ईशान किशन न ही किसी घरेलू मैच की श्रंखला में नज़र आए है और न ही वो चोटिल है।
बीसीसीआई का फैसला:
भारतीय मैनेजमेंट काफी समय से ईशान किशन के प्लांस को लेकर चैतन्य था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड समेत टीम मैनेजमेंट को ईशान और उनका अगले प्लान दोनो के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वैसे रिपोर्ट्स के माने तो ईशान किशन को बीसीसीआई की फटकार के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का आदेश मिला है। पर अभी हाल की अपडेट की बात करे तो ईशान किशन इस समय झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच भी ड्रॉप कर दिया है।
डीवीआइ टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा:
ईशान किशन की इस हरकत के बाद अभी हाल ही में बीसीसीआई ने बिना नाम लिए अपने खिलाड़ियों को एक कड़ी वार्निंग जारी की थी। जिसमे उन्होंने कहा की प्लेयर भारतीय टीम से बाहर है और चोटिल भी नही है, जिससे उनका घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है, इस आदेश का पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई करने का भी आदेश है।
फुर्ती में आए ईशान किशन:
जिसके बाद तड़के में ईशान किशन के इन्डियन प्रीमियर लीग से पहले होने वाले डीवीआई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे, हालांकि ईशान किशन ने अपने इस लंबे ब्रेक का कारण फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने को बताया है, उनके मुताबिक क्रिकेट के चलते उन्होंने बीते कुछ सालों में अपने परिवार को ज्यादा टाइम नही दिया था।
Discussion about this post