हिंदी फ़िल्म जगत ने साइलेंट कॉमेडी का सहारा शायद इसलिए भी नही लिया क्योंकि उनके पास बेस्ट कॉमिक एक्टर्स और राइटर्स की लंबी लिस्ट थी। जिनका इस्तेमाल कर बड़े परदे पर फिल्म देखने आए दर्शकों को लोट पोट करने की ज़िम्मेदारी निर्देशकों ने उठाकर, कुछ ऐसी फिल्मों का निर्माण किया जिनके सीन्स और डायलॉग्स आज भी लोगो के मुंह पर रटे है, और कुछ तो मीम्स के रुप में आज भी इस्तेमाल होते है। और इसी चलन में अपना भी योगदान देते हुए हम ले आए है आपके लिए बॉलिवुड की उन ऑल टाइम बेस्ट कॉमेडी फिल्म के नाम जिन्हे आप मौजूदा समय मे उनकी IMDb रेटिंग देख कर अपने पुराने दिनों को याद कर सकते है।
चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है उन फिल्मों के नाम।
1- पड़ोसन (1968)
IMDb- 8.1
इस फ़िल्म में सुनील दत्त, सायरा बानो और किशोर कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही ये कहानी एक साधारण इंसान की है, जिसे अपनी बगल के घर में रहने वाली लड़की से प्यार हो जाता है और उसका दिल जीतने के लिए वो एक म्यूज़िकल प्लान बनाता है।
2- खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)
IMDb- 6.5
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, सैफ़ अली खान, शिल्पा शेट्टी ने अहम किरदार निभाया था। ये फ़िल्म अक्षय और सैफ़ की जोड़ी के लिए काफ़ी पॉपुलर हुई थी।
3- कुली नंबर 1 (1995)
IMDb- 6.6
इस फ़िल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, हरीश कुमार, महेश आनंद जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
4- मिस्टर एंड’मिसेज़ खिलाड़ी (1997)
IMDb- 6.3
डेविड धवन द्वारा बनाई गई ये फ़िल्म 1992 की तमिल फ़िल्म ‘Aa Okkati Adakku‘ की रीमेक है।
5- अंदाज़ अपना अपना (1994)
IMDb- 8.0
राजकुमार संतोषी द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, सलमान खान व रवीना टंडन जैसे अन्य कलाकरों ने अहम भूमिका निभाई थी। ये फ़िल्म 1994 की cult classic में से एक थी।
6- चमत्कार 1992
IMDb- 6.5
रवि मेहरा द्वारा बनाई गई ये फ़िल्म Blackbeard’s Ghost (1968) पर आधारित है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान , उर्मिला मातोंडकर, व नसीरुद्दीन शाह ने अहम भूमिका निभाई थी।
7- किसी से न कहना (1983)
IMDb- 7.3
ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में फ़ारुख़ शेख़, दीप्ती नवल व उत्पल दत्त ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में एक महिला अपने बेटे के लिए संस्कारों वाली लड़की ढूंढती है, जिसे पहले से ही एक मॉडर्न लड़की से प्यार हो चुका होता है।
8- सत्ते पे सत्ता (1982)
IMDb- 7.2
इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, शक्ति कपूर, हेमा मालिनी व कादर ख़ान जैसे कलाकारों के जबरदस्त काम किया था।
9- पति, पत्नी और वो (1978)
IMDb- 7.0
बीआर चोपड़ा द्वारा बनाई गई इस फिल्म में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, टीना मुनीम और परवीन बॉबी ने अहम भूमिका निभाई थी।
10- खट्टा मीठा (1978)
IMDb- 7.5
इस फ़िल्म में अशोक कुमार, राकेश रौशन, बिंदिया गोस्वामी सहित अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। ये फ़िल्म एक ओल्ड कपल पर आधारित है, जो शादी के बंधन में बंधते हैं।
11- बावर्ची (1972)
IMDb- 8.1
इस फ़िल्म में राजेश खन्ना, जया बच्चन, असरानी और ऐ के हंगल ने अहम भूमिका निभाई थी। ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा बनाई गई ये फ़िल्म बंगाली फ़िल्म Galpo Holeo Satti (1966) की रीमेक थी।
12- गोलमाल (1979)
IMDb- 8.5
ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा बनाई इस फ़िल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त, देवेन वर्मा और बिंदिया गोस्वामी ने अहम भूमिका निभाई थी।
13- बातों बातों में (1979)
IMDb- 7.5
इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक बासु चटर्जी थे। ये कहानी उन दो लोगों के बीच की है, जो ऑफिस जाते वक़्त रोज़ मिलते हैं और एक दूसरे को दिल बैठते हैं।
14- ख़ूबसूरत (1980)
IMDb- 7.6
ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में अशोक कुमार, रेखा, राकेश रौशन, दीना पाठक ने अहम भूमिका निभाई थी।
15- नरम गरम (1981)
IMDb- 7.4
ऋषिकेश मुख़र्जी द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त और फ़िल्म ‘गोलमाल’ के कई किरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
Discussion about this post