भूल भुलैया 1 और 2 के बाद अब भूल भुलैया 3 फैंस को दीवाना बनाने के लिए तैयार है, डायरेक्टर अनीज बज़्मी एक बार फिर कार्तिक आर्यन के में किरदार के साथ भूल भुलैया 2 की हवेली में भूतनी भगाते नज़र आयेंगे। गौरतलब है की जब से फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट की जानकारी सामने आई हैं, तब से सोशल मीडिया पर यही चर्चा हो रही है कि क्या इस थर्ड सीक्वल में अक्षय कुमार का कैमियो होगा या नहीं, खैर हम आपको अक्षय कुमार की तो नही पर कोई जिसकी फिल्म में मौजूदगी की पूरी गारंटी दे सकते है।
धक धक गर्ल होंगी हॉरर कॉमेडी का हिस्सा:
रिलीज से पहले ही एक के बाद एक धमाके कर रही भूल भुलैया ने माधुरी दीक्षित को फिल्म हिस्सा बना कर दर्शकों जोश दुगना का दिया है। रिपोर्ट की माने तो इस बार एक नही, दो भूतो से ‘रूह बाबा’ का सामना होगा, दूसरी भूतनी माधुरी दीक्षित हो सकती है। हालांकि उनकी एंट्री पर अभी ऑफिशियल बयान आना बाकी है।
विद्या बालन की भी होगी वापसी:
मौजूदा बयानों के अनुसार विद्या बालन का भूल भुलैया 3 का कन्फर्मेशन आ चुका है, उन्होंने खुद मीडिया को दिए एक बयान में खुद फिल्म का हिस्सा होने का स्टेटमेंट दिया है। कुल मिलाकर आपको इस बाद कार्तिक आर्यन के साथ, तब्बू, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित लीड में दिख सकते है, इसके अलावा कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक फीमेल कोस्टार का वेट फैंस को अभी भी है।
बंगाली प्लॉट पर होगी फिल्म की स्टोरी:
भूल भुलैया फिल्म का बैकड्रॉप वेस्ट बंगाल पर आधारित होगा। इसका मतलब है की फिल्म में फिर से एक बंगाली परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का ज्यादा से ज्यादा भाग कोलकाता में शूट होगा।
Discussion about this post