राजस्थान अपनी खूबसूरती और परंपराओं के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. यहां का इतिहास रहा है कि महिलाएं अपनी इज्जत पर आंच ना आए, इसके लिए जौहर कर लिया करती थीं. लेकिन इसी राज्य के बेहद पवित्र शहर अजमेर में 1990 से 1992 तक कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश में रोश पैदा कर दिया…. आइये जानते हैं.. आखिर क्या हुआ था..
अजमेर शहर में इन दो वर्षों में 100 से ज्यादा स्कूली बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. था.. इसी मामले में बच्चियों को 32 साल बाद इंसाफ मिला…. आपको बता दें, स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने इस मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. चलिए आज आपको ऑफलाइन दुनिया के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल केस की पूरी कहानी बताते हैं….
20 अगस्त 2024 को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने अजमेर गैंगरेप और ब्लैकमेल कांड में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई…. इस केस में कुल 18 आरोपी थे…. इसमें से 9 आरोपियों को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है…. जबकि, एक आरोपी पहले से ही दूसरे मामले में जेल में बंद है और एक आरोपी सुसाइड कर चुका है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.
उन दिनों अजमेर शहर में एक अख़बार निकलता था, नवज्योति दैनिक अख़बार. मई 1992 में एक दिन जब शहर के लोग सुबह उठे तो उन्हें अखबार में एक खबर छपी मिली. खबर की हेडलाइन थी, ‘बड़े लोगों की पुत्रियां ब्लैकमेलिंग का शिकार’. इसे लिखा था एक युवा रिपोर्टर संतोष गुप्ता ने. जैसे ही ये रिपोर्ट अखबार में छपी और लोगों तक पहुंची पूरे शहर में हंगामा हो गया. दोपहर होते-होते बात राजस्थान के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई. उस समय राज्य में बीजेपी की सरकार थी और मुख्यमंत्री थे भैरोंसिंह शेखावत.
मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस से कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बचने ना पाएं. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई में देरी हो रही थी और इस बीच आरोपी हर साक्ष्य मिटाने का पूरा इंतजाम कर रहे थे. अखबार में खबर को छपे लगभग 15 दिन बीत चुके थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इधर संतोष गुप्ता हर दिन अख़बार में इस केस से जुड़ी नई-नई जानकारियों के बारे में लिख रहे थे. जब संतोष गुप्ता को लगा की आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो उन्होंने अपनी दूसरी खबर में उनकी तस्वीरें भी छाप दी. इस खबर का शीर्षक था, ‘छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाले आजाद कैसे रहे गए?’.
सीबी सीआईडी के हाथों में केस
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने केस सीआईडी सीबी के हाथों में दे दिया. इसके बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी एन.के पाटनी अपनी पूरी टीम के साथ अजमेर पहुंचे. 31 मई को जांच शुरू हुई और इस जांच में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और दरगाह के खादिम चिश्ती परिवार के फारूक चिश्ती, उपाध्यक्ष नफीस चिश्ती, संयुक्त सचिव अनवर चिश्ती, पूर्व कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार अलमास महाराज, इशरत अली, इकबाल खान, सलीम, जमीर, सोहेल गनी, पुत्तन इलाहाबादी, नसीम अहमद उर्फ टार्जन, प्रवेज अंसारी, मोहिबुल्लाह उर्फ मेराडोना, कैलाश सोनी, महेश लुधानी, पुरुषोत्तम उर्फ जॉन वेसली उर्फ बबना और हरीश तोलानी जैसे नाम सामने आए. इनमें हरीश तोलानी वो शख्स था जो लैब में लड़कियों की अश्लील तस्वीरों को तैयार करता था.
जांच के बाद पहले 8 लोगों को हुई थी गिरफ्तारी. वहीं साल 1994 में एक आरोपी पुरुषोत्तम जब जेल से बाहर आया तो उसने आत्महत्या कर ली. जबकि, इस केस का पहला फैसला 6 साल बाद आया और इसमें 8 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई और अब 32 साल बाद 6 दोषियों उम्रकैद की सजा हुई.
ये पूरा मामला 1991 के आसपास शुरू हुआ. शहर के एक बड़े युवा नेता ने एक बिजनेसमैन की बेटी से दोस्ती की और उसे झांसा देकर फायसागर स्थित फरुख चिश्ती के पॉल्ट्री फॉर्महाउस पर बुलाया. वहां पहले लड़की का रेप किया गया और फिर उसके फोटो खींचे गए. फिर आरोपियों ने लड़की को इन फोटोज के जरिए ब्लैकमेल किया और उससे कहा कि वह अपने दोस्तों को भी इस फॉर्महाउस पर ले आए. ऐसा करते हुए इन आरोपियों ने लगभग 100 लड़कियों का रेप किया और उनकी न्यूड तस्वीरें खींचीं.
बाद में जब जांच हुई तो पता चला कि ये आरोपी जिस लैब में इन लड़कियों की फोटो तैयार करवाते थे, वहां से ये तस्वीरें शहर में और लोगों को हाथों लग गईं और उन लोगों ने भी इन तस्वीरों की बदौलत लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उनका रेप किया. इन सभी लड़कियों की उम्र महज 17 से 20 साल थी. जब लड़कियों की तस्वीरें शहर भर में बंटने लगीं तो पीड़ित 6 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली. वहीं कुछ परिवारों ने शहर छोड़ दिया और गुमनामी की जिंदगी जीने लगे.
Discussion about this post