पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त हॉकी की नुमाइश करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को है, जहां भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. हालांकि, उस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए खबर अच्छी नहीं है.
तो समीफाइल से पहले भारतीय हॉकी टीम के साथ वोही हुआ जिसका पहले से डर था.. सेमीफाइनल में उसे अपने सबसे अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बगैर ही खेलना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के स्टार डिफेंडर को 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया है…रोहिदास को रविवार को ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था जिस कारण वह दूसरे क्वार्टर से ही मैदान से बाहर चले गए थे… भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
ब्रिटेन के खिलााफ खेले गए मैच के 17वें मिनट में रोहिदास की हॉकी स्टिक ब्रिटेन के एक खिलाड़ी के सिर पर लगी, लेकिन रेफरी ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य माना और उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया। इस तरह भारतीय टीम करीब 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। हालांकि, हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने हार नहीं मानी और ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
एफआईएच ने आधिकारिक बयान ने कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच चार अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा…
हॉकी में रेड कार्ड मिलने वाले खिलाड़ी पर 1 मैच का बैन लगना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, ऐसा ना हो इसके लिए भारतीय हॉकी फेडरेशन की ओर से अपील की गई थी. लेकिन, FIH ने भारतीय फेडरेशन की अपील को ठुकराते हुए अमित रोहिदास पर बैन लगा दिया.
FIH ने बयान जारी कर कहा कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया गया है. वो मैच नंबर 35 यानी भारत और जर्मनी के बीच होने वाले सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे. भारत को उनके अलावा बाकी बचे 15 खिलाड़ियों में से ही सेमीफाइनल की अपनी टीम बनानी होगी…..
अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने की घटना भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले दूसरे क्वार्टर की है. एक शॉट को खेलने के दौरान उनकी स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी विल कलनान के चेहरे पर जा लगी थी. हालांकि, ऑन फील्ड रेफरी को उसने कुछ भी सीरियस नहीं लगा था. वो उसे नजरअंदाज करना चाहते थे. लेकिन, ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने फिर वीडियो रेफरल लिया, जिसके बाद अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला… भारतीय हॉकी टीम को ये एक बड़ा झटका है..
Discussion about this post