माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. वो दूध को काफी दूरी से चाय बनाने के भगौने में डालते हैं. इसके बाद नागपुर का रहने वाला डॉली चायवाला कुछ अलग ही अंदाज में चाय बनाकर बिल गेट्स को पिलाता है.
बिल गेट्स ने इस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!’ वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली चाय बनाने के लिए दूध में चायपत्ती, अदरक और इलाइची डालते हैं.
वीडियो के टेक्स्ट में बिल गेट्स कहते हैं कि मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं. जो अनोखे इनोवेशन का घर है. नए तरीके से काम करने के लिए. जिंदगियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए. इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो हैदराबाद में शूट हुआ था.
Discussion about this post