हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है।
कांग्रेस ने हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि, कांग्रेस ने अब तक कुल 308 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे खास सीट हैदराबाद है, जहां से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर सीट से वलीचला राजेंद्र राव को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि, हैदराबाद सीट से AIMIM ने अकबरुद्दीन ओवैसी का बैकअप या वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है. ऐसा इसलिए कि किन्हीं कारणों से अगर असदुद्दीन ओवैसी का नामांकन खारिज हो जाता है तो AIMIM के बाद बैकअप के तौर पर अकबरुद्दीन ओवैसी का नामांकन रहेगा और पार्टी का एक उम्मीदवार चुनाव में बना रहेगा.
यह पहली बार नहीं है जब AIMIM ने इस तरह की योजना अपनाई हो. इससे पहले राज्य के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला था. जहां अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा से अपना नामांकन दाखिल किया था, और बाद में उनके बेटे नूर उद्दीन औवेसी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था. बाद में बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है, जहां 1984 चौरासी से ओवैसी परिवार का कब्जा है. असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन पहली बार इस सीट से 1984चौरासी में लोकसभा का चुनाव जीते थे. वह 20 साल तक इस सीट से सांसद रहे. इसके बाद इस सीट का नेतृत्व असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं, जिनको इस लोकसभा चुनाव में माधवी लता टक्कर दे रही हैं, वहीं अब कांग्रेस भी इस रण में उतर चुकी है.
Discussion about this post