तो चुनावी तारीखों को ऐलान हो चुका है… और सभी पार्टियां बड़े-बड़े दावे कर रही है.. लेकिन कई पार्टियां इस बीच ये आरोप भी लगा रही हैं… कि…. सात चरणों में होने वाले चुनाव का फायदा बीजेपी को होगा….
तो क्या सच में सात चरणों में होने वाले चुनाव का फायदा सत्तारूढ़ बीजेपी को मिलेगा?…. ये बड़ा सवाल है… लेकिन विपक्ष ऐसा आरोप लगा रहा है… 2019 के लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में हुए थे… और जो नतीजा सामने आया था वो तो आपके सामने है कि… आइये जानते हैं… आखिर इस कहानी की पीछे की सच्चाई क्या है….
राजस्थान और मध्य प्रदेश में आम चुनाव के लिए इस बार वोटिंग 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में पहले हो रही है… माना जा रहा है कि बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है… और पार्टी राज्य में नंवबर में विधानसभा चुनाव में मिली जीत का फायदा आम चुनाव में भी उठा सकती है…. राज्य के वोटरों में भी विधानसभा चुनावों में किए गए लोकलुभावन वादे पूरे करने का असर आम लोगों पर दिख सकता है…
2019 के आम चुनाव 7 चरणों में हुए थे। राजस्थान में वोटिंग चौथे और पांचवे चरण में हुई थी… वहीं मध्य प्रदेश में चौथे से शुरू होकर सातवें चरण तक यानी चार चरणों में चुनाव हुए थे… लेकिन इस बार राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में वोटिंग होगी जबकि मध्य प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग शुरू होगी और चौथे चरण में समाप्त होगी। तेलंगाना में जहां कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी वहां, वोटिंग चौथे चरण में होगी। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पहले चरण में ही वोटिंग हुई थी….
Discussion about this post