पश्चिम बंगाल तैयार है… लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए… 1 जून को 9 सीटों पर मतदान होगा…
छह चरणों में बंगाल की 33 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. छह चरणों में मतदान के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं… पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि इस बार बीजेपी पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. वहीं, टीएमसी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस को रिकॉर्ड संख्या में सीट मिलेगी…… तो कौन इस इम्तिहान में पास होगा.. सवाल बड़ा है…
1 जून को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में मतदान है. जिन सीटों पर 1 जून को मतदान हैं, वे हैं-बारासात, बशीरहाट, डॉयमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर. इन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है और ये लोकसभा सीटें तृणमूल कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं. कुल मिलाकर कर पश्चिम बंगाल का अंतिम चरण का चुनाव टीएमसी के गढ़ में होने वाला है… पीएम नरेंद्र मोदी और सभी बीजेपी नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं….. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार कोलकाता में रोड शो किया है. वहीं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की लगातार सभाएं हो रही हैं. ऐसे में यह सवाल है कि क्या बीजेपी तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में इस बार सेंध लगा पाएगी?
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 लोकसभा सीटों में से अप्रत्याशित 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस को मात्र दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा था..साल 2021 के विधासनभा चुनाव में साल 2019 के परिणाम को आधार बनाकर बीजेपी ने ममता बनर्जी की सरकार को कड़ी चुनौती दी.. हालांकि बीजेपी के विधायकों संख्या तीन से बढ़कर 70 हो गई, लेकिन ममता बनर्जी तीसरी बार फिर से बंगाल में सरकार बनाने में कामयाब रहीं थीं… बंगाल में जीत के बाद ममता बनर्जी और टीएमसी ने दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी के विजय रथ को बंगाल में रोक दिया है….
पश्चिम बंगाल 2021 के विधासनभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव हुए. इसके अतिरिक्त बालीगंज सहित कुछ सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए. केवल सागरदिघी के विधानसभा उपचुनाव को छोड़कर टीएमसी ने सभी पर जीत हासिल की. पंचायत चुनाव और नगपालिका चुनाव में भी बंगाल में ममता बनर्जी का ही परचम लहाराया, हालांकि बीजेपी के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है.
पश्चिम बंगाल में अगले और अंतिम चरण में जिन नौ सीटों पर मतदान हैं. उनमें डायमंड हार्बर की लोकसभा सीट हैं. जिनसे ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ताल ठोक रहे हैं. साल 2009 से यह सीट तृणमूल कांग्रेस के पास है. 2014 से अभिषेक बनर्जी इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं और इस बार तीसरी बार हैट्रिक जीत का दावा कर रहे हैं.
उसी तरह से सातवें चरण में दक्षिण कोलकाता की सीट पर मतदान है. दक्षिण कोलकाता की सीट खुद ममता बनर्जी का घर है. ममता बनर्जी इस सीट से खुद छह बार सांसद रह चुकी हैं और पिछले नौ चुनाव से टीएमसी के उम्मीदवार विजयी हो रहे हैं.
वहीं, बशीरहाट लोकसभा सीट पर 2009 से तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि बशीरहाट लोकसभा सीट के अधीन संदेशखाली विधानसभा सीट इस साल सुर्खियों में रही है. टीएमसी ने नूसरत जहां की जगह यहां से विधायक हाजी नुरूल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है, तो बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को मैदान में उतारा है. इस लोकसभा चुनाव में संदेशखाली एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है.
इस चुनाव में बीजेपी के लिए यह चुनौती है कि क्या वह टीएमसी के गढ़ में सेंध लगा पाएगी. हालांकि कोलकाता में पीएम मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल इस समय बंगाल में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है
Discussion about this post