हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक खलनायक देखने को मिले हैं…. जिनका नाम सुनकर हीरो क्या जनता भी कांप उठती थी… वहीं कुछ ऐसे विलेन भी रहे हैं… जिनकी हीरो से ज्यादा डिमांड रही है…. इनके बिना न सिर्फ फिल्में अधूरी हैं बल्कि हीरो की हीरोगिरी का भी कोई मतलब नहीं…. पर अब हिंदी सिनेमा में विलेन और उसका अंदाज एकदम बदल चुका है….
ऑडियंस को अब Animal वाला अबरार और KGF-2 का अधीरा पसंद है. हो भी क्यों न ‘एनिमल’ से बॉबी देओल ने जो गदर मचाया है… उसके बाद से ही वो विलेन के रोल के लिए पहली पसंद बने हुए हैं…. एक के बाद एक जितनी भी साउथ और बॉलीवुड फिल्में आ रही हैं…. हर दूसरी पिक्चर में खलनायक के लिए बॉबी देओल का नाम सामने आ जाता है…. ऐसा ही कुछ KGF-2 की सफलता के बाद संजय दत्त के साथ हो रहा था, लेकिन बॉबी देओल की एंट्री के बाद डिमांड कुछ कम हो गई….
अब बारी आती है नंदामुरी बालाकृष्णा की अगली फिल्म ‘एनबीके 109’की…. इस फिल्म की शूटिंग बॉबी देओल पूरी कर चुके हैं. इसमें भी उनका अहम रोल होने वाला है.. वो विलेन भी बन सकते हैं. इसके बाद YRF यूनिवर्स की पहली स्पाई फिल्म और आर्यन खान की ‘स्टारडम’ की बात कर लेते हैं. YRF स्पाई यूनिवर्स में वो बतौर विलेन ही दिखाई देंगे…. जो आलिया भट्ट और अनिल कपूर की मुश्किलें बढ़ाएंगे. वहीं आर्यन की सीरीज में भी उनका यूनीक अंदाज होने वाला है. यह ऐसा कैरेक्टर होगा… जैसे वो पहले कभी दिखाई नहीं दिए…. उधर, पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरमल्लु: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट’में भी बॉबी देओल खूब मारधाड़ करते नजर आए हैं… फिल्म में वो औरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें भी थीं कि रामचरण और जान्हवी कपूर की RC16 में विलेन का रोल बॉबी देओल को ऑफर हुआ है. खैर, उनकी तरफ से कोई भी ऐलान अबतक नहीं किया गया है. यूं तो ‘एनिमल’ के साथ बॉबी देओल का किरदार खत्म हो चुका है, पर ऐसी उम्मीदें हैं कि, वो Animal Park में भी नजर आ सकते हैं.
Discussion about this post