बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अगर आज हमारे बीच होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते… काका का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ… राजेश खन्ना का इंडस्ट्री में अलग कद रहा है… उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है… दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे… आइए जानते हैं उनके बारे में…
आई हेट टीयर्स पु्ष्पा…. ये डॉयलॉग है… बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना का.. जिन्होंने अपनी फिल्मों और अंदाज से लोगों के दिलों पर राज किया… अभिनेता भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं…. लेकिन ‘बाबू मोशाय जिंदगी लंबी होनी चाहिए’ जैसे डायलॉग के जरिए वे हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे…. बॉलीवुड में ‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश खन्ना का जन्म आज यानी 29 दिसंबर को हुआ था… राजेश खन्ना एक अभिनेता ही नहीं फिल्म निर्माता और एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे…..
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना
17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले पहले सुपरस्टार
राजनीति में भी आजमाया राजेश खन्ना ने ‘हाथ’
अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया
राजेश खन्ना इंडस्ट्री में आने से पहले थियेटर करते थे… बताया जाता है कि उनके दोस्त हर फंक्शन में उनसे थियेटर करने की मांग करते थे… अभिनेता ने साल 1966 में चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी…. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया…. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे…. इसके बाद वे हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहलाए…
राजेश खन्ना की फिल्मों की बात करें, तो ‘आराधना’, ‘दो रास्ते’, ‘खामोशी’, ‘सच्चा झूठा’ , ‘गुड्डी’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’ , ‘दाग अमर प्रेम’, ‘राज’, ‘औरत’, ‘बहारों के सपने’, ‘इत्तेफाक’, ‘डोली’ जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं… और हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया… राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया और वो कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने….
मनमोहन देसाई की ‘सच्चा झूठा’ में राजेश खन्ना ने एक ग्रामीण भोला की भूमिका निभाई थी.. इसमें जहां मुमताज ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई, वहीं अभिनेत्री नाज ने मेरी प्यारी बहनिया बनेगा दुल्हनिया के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की… जिसे राजेश ने फिल्म में उनके लिए गाया था… आज भी राजेश खन्ना को मुकुल दत्त की ‘आन मिलो सजना’ में आशा पारेख के साथ अच्छा तो हम चलते हैं के लिए याद किया जाता है…. इसके अलावा ‘आनंद’, ‘अंदाज’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘बावर्ची’, ‘जोरू का गुलाम’, समेत काका की तमाम फिल्में आज भी खूब पसंद की जाती हैं…. 18 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के बाद राजेश खन्ना का निधन हो गया… हालांकि, अपनी शानदार फिल्मों के जरिए वे आज भी जिंदा हैं….
ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे…. कि 29 दिसंबर को राजेश खन्ना का ही नहीं उनकी बेटी ट्विंकल का भी जन्मदिन होता है…. ट्विंकल खन्ना का जन्म भी अपने पिता के जन्मदिन के दिन ही हुआ था… राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया…. बता दें कि, इंडस्ट्री के काका यानी राजेश खन्ना ने 18 जुलाई, 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था….. राजेश खन्ना जैसा सुपर स्टार शायद ही फिल्म इंडस्ट्री को फिर मिल पाए.,….
Discussion about this post