देशभर में लागू हुआ Citizenship Amendment ACT (CAA), केंद्र सरकार ने जारी की सूचना
CAA Notification Released: आज देहभर में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो चुका है। आज शाम 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की।
एएनआई रिपोर्ट: केंद्रीय ग्रह मंत्रालय से सोमवार को जारी हुई सूचना के तहत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
क्या है नागरिकता संशोधन कानून(CAA)
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) 11 दिसंबर, 2019 को संसद में पारित किया गया था। जिसका उद्देश्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, पारसियों और ईसाई धर्म के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देना है। इसमें मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है और यही विवाद की वजह भी है। विपक्ष का कहना रहा है कि यह कानून संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है जो समानता की बात करता है।
इसलिए हो रहा विरोध
दरअसल सीएए को एनआरसी से जोड़कर देखे जाने पर समस्या खड़ी होती है, कहा जाता है अगर एक मुसलमान NRC के दौरान अपने नागरिकता से जुड़े दस्तावेज दिखाने में नाकामयाब होता है तो उसे मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसके जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सीएए को एनआरसी से जोड़कर ना देखा जाए और किसी भारतीय की नागरिकता नहीं जाने वाली है।
Discussion about this post