इधर CAA लागू हुआ… तो उधर विपक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया… जिसको लेकर अमित शाह ने अपना जवाब दिया है… क्या-क्या कहा अमित शाह ने आइये जानते हैं….
CAA लागू होने के बाद से ही विपक्ष इसे विभाजनकारी कानून बताने में लगा हुआ है…. विपक्षी दलों के जरिए मिलकर बने इंडिया गठबंधन ने कहा है… कि अगर वे सत्ता में आएंगे तो सीएए को रद्द कर देंगे. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा है कि सीएए को पलटना असंभव है. ये संवैधानिक कानून है.
एक इंटरव्यू के दौरान…अमित शाह ने साफ कर दिया… … कि सीएए को कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा…. हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे….
वहीं देश में CAA की अधिसूचना जारी होने ममता बनर्जी ने इसकी टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया था… उन्होंने कहा था कि हम सीएए को न तो स्वीकार करते हैं और न करेंगे… इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को शरणार्थी-घुसपैठिए में अंतर नहीं पता है. शाह ने कहा कि मेरा उनसे निवेदन है वो CAA मामले में राजनीति ना करें.
शाह ने कहा… कि ममता लोगों में खौफ पैदा कर रही हैं… उन्हें घुसपैठ रोकनी चाहिए जो वो नहीं कर रही हैं. शाह ने कहा कि रा जनीति करने के हजारों मंच हैं, लेकिन बांग्लादेश से आए बंगाली हिंदू का अहित न करें क्योंकि आप भी एक बंगाली हैं… सीएए कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है. वे खौफ पैदा कर रही हैं. हिन्दू और मुसलामानों के बीच विवाद वे कराना चाहती हैं.
Discussion about this post