एक तरफ लोकसभा चुनाव तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में संदेशखली मामले में बड़ा एक्शन लिया है..
सीबीआई ने संदेशखाली से 3 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पर रेड मारने गई एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है. एजेंसी ने इस मामले में सरबेरिया पंचायत प्रधान समेत तीन प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी शाहजहां शेख के करीबी बताए जा रहे है.
जनवरी को ईडी राशन घोटाले के आरोपों के चलते टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची थी… जहां ईडी की टीम पर हमला किया गया था. जिसके बाद ईडी की टीम पर हमला करने से जुड़े आरोपियों के ठिकानो पर रेड की गई…
सीबीआई ने ईडी अफसरों पर सन्देशखाली में हुए हमले के मामले में अभी तक 7 गिरफ्तारियां की हैं…. ईमेल के जरिये सीबीआई को 50 से ज्यादा शिकायतें मिली थी… उनमें से एक पर सीबीआई ने FIR दर्ज कर रेड की. पुलिस ने जिस एफआईआर में शाहजहां शेख को नामजद आरोपी बनाया था इस एफआईआर को टेकओवर करके सीबीआई ने जांच शुरू की थी और शेख शाहजहा को बंगाल पुलिस से कस्टडी में लिया था.
इसी केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था… जिनका ईडी अफसरों पर हमले के मामले में शेख शाहजहा के साथ अहम रोल सामने आया… पूछताछ के बाद तीनों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. अभी तक सन्देशखाली मामले में टोटल 7 लोगों की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा की जा चुकी है.
रेड के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए साथ ही विदेशी पिस्टल भी जब्त की गई. केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा बंगाल के संदेशखाली में ठिकानों पर छापेमारी के बाद विदेशी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
Discussion about this post