राजधानी दिल्ली मैं शहर के अंदर एक बार फिर तेंदुए की घूस आने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। शहर और आस पास के गांव के इलाको में इस जानकारी के बाद अफरा तफरी मच गई है। खबरों के अनुसार तेंदुए ने कई लोगो पर हमला भी किया है, जिससे घायलों की गिनती फिलहाल पांच बताई जा रही है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दिल्ली के बुराड़ी का है ये मामला
दिल्ली में बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुए के घुसने की खबर के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अबकी बार तेंदुए का कहर पांच लोगों पर बरसा इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे जैसे तैसे एक घर में कैद कर पुलिस को इस बात की खबर दी।
पुलिस प्रशासन और वन विभाग को किया गया इत्तला
बता दे कि गांव के लोगों ने तेंदुए को एक घर के अंदर कैद कर लिया और घायल हुए चार-पांच लोगों को फौरन अस्पताल के लिए रवाना कर दिया इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन और वन विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी।
दिल्ली से सटे मेरठ से भी आया चौकाने वाला मामला
दिल्ली से सात ते मेरठ में भी एक शौक कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़ कर खेलने लगे उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ी फिर उसके गले में रस्सी बांधकर बगीचे में घुमाया इस बीच जब बगीचे की रखवाली करने वाला शख्स वहां पहुंचा तो नजारा देखकर हैरान हो गया फिर उसकी जानकारी उसने ग्रामीण लोगों को दिए इसके बाद तेंदुए के बच्चे को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
पिछले साल दिसंबर में भी दिल्ली में दिखा था तेंदुआ
जैसा कि हमने कहा कि साल भर के भीतर दिल्ली में यह दूसरा मामला सामने आया है। पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह में भी दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके के सैनिक फार्म में तेंदुए को देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी। इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी और सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्डलाइफ की टीम के अलावा RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड भी टीम के साथ पहुंचे। 40 लोगों की टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर कई घंटे तक तेंदुओं को पकड़ने में लगी रही। जानकारी के मुताबिक लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ सैनिक फार्म के पास वाले जंगल में घुस गया तेंदुए का वजन 80 से 90 किलो बताया गया था।
Discussion about this post