झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार देर रात (ED) ने गिरफ्तार कर लिया… गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन अपने विधायकों और ईडी अधिकारियों के साथ राजभवन पहुंचे… जहां उन्होंने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया…
तो हेमंत सोरेन पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं… और उन्होंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है… जिसके बाद सरकार में परिवहन मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया… चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है… हालांकि, उनकी ताशपोशी कब होगी.. इसको लेकर राजभवन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है..
गुरुजी और दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू के बेटे हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है….. हेमंत ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है… हेमंत की गिरफ्तारी की स्थिति में अगले सीएम के लिए हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम चर्चा में था.. लेकिन जब ऐलान हुआ, सत्ता की कमान शिबू के भरोसेमंद चंपई के हाथों में चली गई…
अब करते हैं.. हेमंत के जीवन की कुछ खास बातों के बारे में…. हेमंत सोरेन की शादी कल्पना सोरेन से हुई है.. कल्पना राजनीति में सक्रिय नहीं हैं… एक रिपोर्ट के मुताबिक… वे अपना एक प्ले स्कूल चलाती हैं…. कल्पना सोरेन ने बीटेक के साथ एमबीए भी किया है… हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के दो बच्चे हैं, जिनके नाम निखिल और अंश है।
Discussion about this post