लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है… घोषणापत्र में इस बार किन मुद्दों पर फोकस किया है… आइये आपको बताते हैं…
तो कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियों पर फोकस किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस घोषणापत्र को जारी किया. इस दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी मौजूद थे. कांग्रेस ने ‘न्याय पत्र’ नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया है. अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारंटियां शामिल की हैं. इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों पर खास फोकस किया गया है.
कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल हैं… पार्टी को उम्मीद है कि उनकी ऐतिहासिक गारंटियां लोगों की तकदीर बदल देंगी… लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है… सभी दलों के नेता जनता के बीच जा रहे हैं… और वादों का पिटारा खोल रहे हैं…. पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय शामिल हैं, जिनमें किसान न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं.
घोषणा पत्र में जाति जनगणना का वादा, OPS का वादा, गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये, नौकरी में 50 फीसदी महिलाओं को आर क्षण देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही किसानों के लिए स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी, श्रमिकों के लिए 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी की घोषणा की गई है. घोषणापत्र में जिसके पास जमीन नहीं है, उसे जमीन देने का वादा किया गया है.
Discussion about this post