पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग पूरे दुनिया भर में है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक। हर कोई उनसे वाकिफ है। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अभी तक आपने 90 मिनट के फुटबॉल मैच में जलवा बिखरते हुए देखा था. लेकिन अब इस करिश्माई स्ट्राइकर ने यूट्यूब पर 90 मिनट का गेम खेला और सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड धवस्त कर डाले.
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं। फुटबॉल मैदान पर उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं। साथ ही उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े भी। रोनाल्डो का यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी जारी है। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर डेब्यू किया और महज 90 मिनट के अंदर ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।
रोनाल्डो के चैनल के एक्टिव होने के 90 मिनट के अंदर ही उसके 1 मिलियन फॉलोअर हो गए। वह यूट्यूब के इतिहास में सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। जिस भी चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर होते हैं उसे गोल्डन बटन दिया जाता है। रोनाल्डो ने गोल्डन बटन के साथ का वीडियो भी अपने इस चैनल पर शेयर किया।
उन्होंने स्टार फु़बॉलर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया जिनके महज 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। मेसी ने 12 साल पहले अपना चैनल बनाया था। इसके बावजूद उनके सब्सक्राइबर की संख्या बहुत कम है। रोनाल्डो ने बताया कि इस चैनल पर फैंस उनकी जिंदगी का अलग साइड देख पाएंगे। वह यहां अपने परिवार, ट्रेनिंग, रिकवरी, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो डालेंगे। रोनाल्डो ने कहा, ‘मैंने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ रिश्ता बनाना पसंद किया है। यूट्यूब के जरिए मुझे फैंस से जुड़ने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। वह मेरे और मेरे परिवार के विचारों के बारे में जान सकेंगे।’
रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़) फॉलोअर हैं। फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) है। वहीं इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (तिरेसठ 63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। लियोनल मेसी यहां भी उनसे काफी पीछे हैं। मेसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं लेकिन रोनाल्डो से काफी पीछे हैं। उनके 504 मिलियन फॉलोअर हैं। इस लिस्ट के टॉप 15 लोगों में तीसरे सक्रिय खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
Discussion about this post