दिल्ली: अलीपुर में गुरुवार शाम नेहरू एनक्लेव इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में लगी आग की तबाही में फैक्ट्री में मृतकों का आंकड़ा 11 के पार पहुंच चुका है, वही अगर घायलों की संख्या की बात करे तो एक पुलिस कांस्टेबल समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ कमांडोस को भी घटना स्थल पर बुलाया गया।
शाम 5 बजे हुआ हादसा
15 फरवरी, गुरुवार शाम 5 बजे इस हादसे को सूचना फायर स्टेशन के अधिकारी सत्यवान सिंह को मिली, अचानक लगी आग से कुछ केमिकल विस्फोट भी हुए जिससे 4 घायलों की संख्या के साथ करीब 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।
आग इतनी विकट थी की इसे काबू में करने के लिए 30 फायर टेंडर लगे हुए थे।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the main market of Alipur. Fire tenders at the spot, efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/M5dvY3Q6er
— ANI (@ANI) February 15, 2024
सोनीपत का रहने वाला है फैक्ट्री मालिक
जहा एक ओर आग की चपेट में आई अलीपुर की इस फैक्ट्री के मालिक की पहचान अशोक जैन के नाम से हुई है, जो सोनीपत के रहने वाले है तो वही दूसरी ओर ये भी सामने आया है की फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग की चपेट में उसके अगल बगल की भी इमारतें आ गई है, जिसमे फैक्ट्री के ठीक बगल में मौजूद एक नशा मुक्ति केंद्र भी शामिल है। जिसमे 4-5 फसे लोगो को पुलिस बचाने में कामयाब रही।
10 पुरुषो और 1 महिला की हुई मौत
राहत कार्य के लिए घटना स्थल पर मौजूद एनडीआरएफ के सिपाहियो ने फैक्ट्री से मिले शवो की पहचान 10 पुरुषो और 1 महिला के रूप में की, जिन्हे दौरान बाबू जगजीवन राम नमक नज़दीकी अस्पताल में सुरक्षित रख उनकी पहचान की जा रही है।
Discussion about this post