फिलहाल, बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब धीरे-धीरे प्रभावित इलाकों में बिजली लौट रही है। लेकिन राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड में यह बड़ी विफलता बहुत चिंताजनक है।
भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली को मंगलवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड के सबस्टेशन में आग लगने से उपराज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास और अन्य कई इलाकों में दोपहर को बिजली चली गई। इसी दौरान, दिल्ली की प्रगति पावर जनरेशन यूनिट और दिल्ली ट्रांस्को के 200 केवी ग्रिड में भी खराबी आ गई। इससे दोपहर करीब दो बजे से डेढ़-दो घंटे तक दिल्ली में बिजली गुल रही। कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं थी। इस मामले में दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने नवनियुक्त केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मिलने का समय मांगा है।
बिजली कंपनियों का कहना है कि मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश के मंडोला के पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सबस्टेशन में आग लग गई। यहां से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। आग लगने से आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। इससे राजनिवास, दिल्ली सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय और आईटीओ के सभी सरकारी दफ्तरों की बिजली चली गई। पूर्वी, उत्तरी, मध्य और दक्षिणी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भी बिजली चली गई। बिजली कटौती से केवल लुटियन दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली का इलाका अछूता रहा।
Discussion about this post