intro–हाय हैली कैसे हो दोस्तो आप सभी । दोस्तो आज हम बॉलीवुड की मशहूर जो़डी जय और वीरू के बारे में बात करेंगे। जी हाँ। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती पर बनी ‘शोले’ को बॉलीवुड में दोस्ती पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना जाता है। जय और वीरू की यह कहानी आज भी हर किसी के दिल में बसी है। लेकिन ‘शोले’ के दो साल बाद ही दोस्ती पर एक और फिल्म आई, जिसमें धर्मेंद्र तो थे लेकिन अमिताभ नहीं थे। फिर भी, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
बॉलीवुड में दोस्ती पर आधारित फिल्में बनाने का कल्चर बहुत पुराना है. साल 1957 सत्तावन में जब दिलीप कुमार और वैजयंती माला की ‘नया दौर’ आई तो हमें शंकर और कृष्णा की दोस्ती देखने को मिली. इस फिल्म ने ऑडियंस को दोस्ती का रियल मतलब समझाया. लेकिन जब साल 1964 चौंसठ में आई ‘दोस्ती’आई तो इसने दोस्ती का नया पैरामीटर सेट किया. सुधीर कुमार सावंत और सुशील कुमार सोमाया स्टारर इस फिल्म की आज तक मिसाल दी जाती है. जब रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ बनाई और जय-वीरू जैसे किरदार को पर्दे पर उतारा, तो दोस्ती के मायने ही बदल गए. तो आइए देखते है इस पर हमारी एक खास पेशकश
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने सदाबहार हो गई. बाद में बनी कई फिल्मों में भी जय-वीरू की दोस्ती की मिसालें मिलती रही हैं. आम लोग भी जय-वीरू की दोस्ती का उदाहरण देते हैं. दोस्ती के लिए हमेशा जीने-मरने के लिए तैयार. धर्मेंद्र और अमिताभ की दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में ने न सिर्फ मिसालें दी बल्कि रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की. लेकिन जय-वीरू की दोस्ती से भी बड़ी एक जोड़ी एक नई फिल्म में देखने को मिली.
इस फिल्म को मनमोहन देसाईने डायरेक्ट किया था. इसका बजट ‘शोले’ भी ज्यादा था. इसमें धरम और वीर की दोस्ती को भुनाया गया. ऊपर दी गई तस्वीर देखकर आप फिल्म का नाम आप समझ ही गए होंगे. जी हां, साल 1977 में आई ‘धरम वीर’ में धर्मेंद्र और जीतेंद्र (Jeetendra) की जोड़ी बनी थी. ‘धरम वीर’ का गाना ‘सात अजूबे इस दुनिया में’ जब आया, तो लोग शोले की ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ को भूल गए थे. हालांकि दोस्ती पर बने इन दोनों ही गानों को आज भी खूब सुना जाता है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शोले’ उस जमाने में 3 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. वहीं, ‘धरम वीर’ का बजट लगभग 2 करोड़ रुपए था और इसने कुल 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को शोले जितनी सफलता, तो नहीं मिल पाई लेकिन धरम-वीर दोस्ती पर फिल्माए गाने आज भी खूब सुने जाते हैं.
Discussion about this post