भारत एक ऐसे देश है जहां अगर कम्पनी को मुनाफा करना हैं तो वो बड़े से बड़े रिस्क लेकर प्रॉफिट कमाने के लिए कूद पड़ती है। वही शेयर मार्केट में कई कंपनीज़ के स्टॉक्स तो केवल उनकी मार्केट स्टैंडिंग से ही रातों रात तब्दील हो जाते हैं ठीक टाइगर लोजिस्टिक्स की तरह, हालांकि ये कम्पनी कोई मामूली नही बल्कि एक वेल एस्टेब्लिश्ड इंटरनेशनल ब्रांड है। जिसने हाल फिलहाल में अपने एक नए फैसले से भारतीय निवेशकों का दिल जीत लिया। दरअसल कंपनी ने छोटे निवेशकों के हित में बड़ा फैसला किया है। यह फैसला सिर्फ भारतीय बाजार के लिए है। कंपनी की भारतीय इकाई टाइगर लॉजिस्टिक्स इंडिया ने ऐलान किया है कि वह अगले महीने से अपने शेयरों को 1/10 के भाव पर बेचेगी। इसका मतलब हुआ कि अगर एक स्टॉक की कीमत 800 रुपये है तो वह निवेशकों को महज 80 रुपये में मिलेगा।
क्यों इतना सस्ता हो रहा शेयर।
स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की कीमत कम हो जाती है और उनकी संख्या बढ़ जाती है और शेयर स्प्लिट की इस पॉलिसी से टाइगर लॉजिस्टिक्स कंपनी का गोल स्मॉल इन्वेस्टर्स को फायदा पहुंचाना है। कंपनी का कहना है कि उनके शेयरों की कीमत ज्यादा होने की वजह से छोटे और खुदरा निवेशक पैसे नहीं लगा पाते है। जिसके चलते कंपनी इन्हें शेयर स्प्लिट करके स्टॉक्स प्रोवाइड कराएगी। इसका मतलब है कि एक शेयर को कई भागों में बांटा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने 1:10 के ratio में शेयरों को बांटने का फैसला किया है। इसका अब एक शेयर का भाव मौजूदा कीमत का 10वां हिस्सा रह जाएगा, जिससे कोई भी स्टॉक खरीद सकेगा।
कब होंगे शेयर स्प्लिट
कंपनी के मुताबिक शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया है कि स्टॉक की वैल्यू 10 रुपए करने के लिए 4 मार्च को कंपनी अपने हर स्टॉक को 10 भाग में बांटेगी, इसका मतलब हुआ कि पर(/) शेयर आपको 1 रुपये की फेस वैल्यू मिलेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने 10 फरवरी को स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी 4 मार्च की तारीख तय कर दी है।
किस भाव मिलेंगे शेयर
सोमवार सुबह 9.35 बजे Tiger Logistics (India) के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और 825 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग कर रहे थे। अगर इसी भाव पर शेयर स्प्लिट होंगे तो निवेशकों को 82.5 रुपये के भाव पर दिए जाएंगे। गौरतलब है की टाइगर लॉजिस्टिक कंपनी के स्टॉक स्प्लिट की न्यूज के बाद निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है।
Discussion about this post