आम तौर पर हम ये सीख दी जाती है कि छोटा रास्ता हमे छोटी सक्सेस की ओर ले जाता है, पर आज के समय में इस कहावत को भी ट्रांसफॉर्म कर दिया है। जिसे हम Life Hacks के नाम से जानते है। हालंकि ये लाइफ हेक्स केवल छोटे मोटे कामों और रोजमर्रा की जिन्दगी में ही काम आ पाते है क्योंकि आजकल की निजी और भागदौड़ भरी जिंदगी में जो भी आसानी से हो जाए वही अच्छा है क्योंकि आजकल इंसानों के लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाते है और इन्ही 24 घंटों को थोड़ा ढंग से यूटिलाइज करने के लिए ही आजकल सब लाइफ हैक्स के पीछे भाग रहे है, पर आपको अब भागने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे लाइफ हैक्स लेकर आए है जिन्हे अगर आप यूज करेंगे तो अपनी लाइफ और उसमे आने वाली मिनी प्रॉब्लम्स से स्मार्टली डील कर पाएंगे।
आइए जानते इन Life Hacks के बारे में-
1. टूथब्रश से सुई में धागा डालें
सुई में धागा डालने में दिक़्क़त होती है टूथब्रश लें उस पर धागे को रख दें फिर सुई को टूथब्रश पर ले जाकर आसानी से धागा डाल लें।
2. किचन स्पंज से बनाए बच्चों के लिए खिलौने
आपका बच्चा भी अगर किचन में आपको काम नहीं करे देता या बार-बार किचन स्पंज मांगता है तो उसे किचन स्पंज से खेलने का ये तरीक़ा सिखाएं और ख़ुद फ़्री हो जाएं।
3. रूम में बाहर के लाइट से बचें
होटल हो या घर का रूम अगर पर्दों से बाहर की रौशनी कमरे में आ रही है तो उसके लिए हैंगर का इस्तेमाल करें और रौशनी को डिस्टर्ब करने से रोकें।
4. ब्रेसलेट को बंद करें
ब्रेसलेट का लॉक कभी-कभी बंद करना आसान नहीं होता है, लेकिन उसे हेयरपिन के साथ आसान बनाया जा सकता है और आसानी से बंद किया जा सकता है।
5. डॉग के लिए बनाएं आरामदायक बेड
प्लास्टिक टब हो तो उसमें कंबल या कोई भी गर्म बेटशीट रखकर उसे अपने Pet Dog के लिए आरामदायक बेड बना सकते हैं।
6. लैपटॉप यूज़ करने का स्मार्ट तरीक़ा
धूप में लैपटॉप यूज़ करना है तो उसे शू बॉक्स में इस तरह से रख कर करें। इससे सनलाइट में भी लैपटॉप में सबकुछ साफ़ दिखेगा।
7. घर पर बनाएं मीठा
फ़्रूट पाई के छोटे-छोटे टुकड़ें कर लें. इन टुकड़ों को मार्कट से लाए जार में रखें और फिर ऊपर से क्रीम लगा दें. घर पर ही बन जाएगा टेस्टी-टेस्टी कुछ मीठा।
8. छोटे टॉयस को एक जगह रखें
छोटे-छोटे टॉयस या किसी टॉय के टुकड़ों को धोने के लिए उन्हें एक लॉन्ड्री बैग में रखकर तब डिशवॉशर में रख दें। आसानी से धुल जाएंगे।
9. छोटे टमाटर को जल्दी ऐसे काटें
छोटे टमाटार को जल्दी काटना है तो टिफ़िन का ढक्कन लें उसके नीचे टमाटर रखें और फिर चाकू से काट लें।
10. बाथरूम की मोल्डिंग को ब्लीच से ठीक करें
अगर बाथरूम में मोल्डिंग ख़राब हो गई है तो परेशान होने की जगह एक इंजेक्शन लें और उसमें ब्लीच भरें फिर उसे काली जगह में इंजेक्ट कर दें। बाथरूम पहले जैसा हो जाएगा।
11. रबरबैंड को हेयर ड्रायर से ठीक करें
अगर रबरबैंड या ब्रेसलेट की लास्टिक फैल गई है तो उसे हेयर ड्रायर की मदद से ठीक कर लें.
12. सैंडविच प्रेस में लगाएं बेकिंग पेपर
अगर एक बार सैंडविच बनाने के बाद उसे धोना नहीं चाहती हैं तो उसमें बेकिंग पेपर लगाकर तब सैंडविच बनाएं।
13. ज़्यादा बैग को स्प्रिंग हुक से पकड़ें
जब ढेर सारी शॉपिंग की जाती है तो बैग बहुत ज़्यादा हो जाते हैं। फिर समस्या ये आती है कि अकेले इतने सारे बैग कैसे उठाए जाएं तो इसके लिए स्प्रिंग हुक बेहतर ऑप्शन रहेगा, उसमें फंसाकर सारे बैग एक साथ आसानी से उठाए जा सकते हैं।
14. मोज़े को फटने से बचाना
मोज़े को फटने से बचाने के लिए एक सी डिज़ाइन के दो जोड़ी मोज़े ख़रीदें और फिर दोनों को पहन लो। इससे मोज़े आपस में जूते या ज़मीन पर रगड़ नहीं खाएंगे और फटेंगे नहीं, न ही पसीना आएगा
Discussion about this post