एन्फ्यूज सॉल्यूशंस आईपीओ 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा जिसकी क्लोजिंग 19 मार्च को होगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। इसके अलावा में इस शेयर से जुड़े ए टू जेड हर फैक्टर से हम आपको अवगत कराएंगे।
Enfuse Solutions IPO GMP, Price Band, Lot Size, Allotment, Listing, Review से लेके सब कुछ
Enfuse Solutions IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ 22.24 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 23.38 लाख शेयरों का ताजा है। एनफ्यूज़ सॉल्यूशन आईपीओ शुक्रवार, 15 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 19 मार्च, 2024 को बंद होगा।
Enfuse Solutions IPO Price
Enfuse Solutions IPO एक SME आईपीओ है। इसी की तरह Krystal Integrated Services IPO आज से खुला है। एनफ्यूज़ साॅल्यूशंस आईपीओ का प्राइज बैंड 91 रुपए से 96 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।
Enfuse Solutions IPO Lot Size
एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 115,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 230,400 रुपए हैं।
Enfuse Solutions IPO Allotment
एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 20 मार्च, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं गुरुवार, 21 मार्च, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। क्या आप जानते हैं कि आज भी आप AVP Infracon IPO में निवेश कर सकते हैं।
Enfuse Solutions IPO Listing
एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 22 मार्च, 2024 को होगी।
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। और एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए बाजार निर्माता हेम फिनलीज है।
कंपनी के प्रमोटर
ऑफर में 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
गौरतलब इमरान यासीन अंसारी, मोहम्मदक लालमोहम्मद शेख, राहुल महेंद्र गांधी, जैनुलाब्दीन मोहम्मदभाई मीरा और फरहीन इमरान अंसारी कंपनी के प्रमोटर है।
Enfuse Solutions IPO GMP
इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार, एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹60 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 62% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 156 रुपए पर हो सकती है।
Enfuse Solutions Ltd के बारे में
एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना सन् 2017 में हुई थी। कंपनी कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से डाटा मैनेजमेंट और एनालिटिक्स, ई कॉम और डिजिटल सर्विसेज, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एजुकेशन टेक्नोलॉजी मुख्य रूप से शामिल है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच एनफ्यूज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड के राजस्व में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ में 47.76% की वृद्धि हुई।
Discussion about this post